31.5 C
Lucknow
Monday, July 14, 2025

डिजिटल पेमेंट फ्रॉड से बचने में काम आएंगे ये आसान टिप्स

टेक्नोलॉजी डेस्क। डिजिटल पेमेंट (Digital payments) ने हमारे लेनदेन को आसान बना दिया है। UPI और मोबाइल वॉलेट्स (mobile wallets) से नकदी के झंझट से छुटकारा दिला दिया है। सिर्फ एक क्लिक और पेमेंट हो जाता है। यह काफी तेज, सुविधाजनक और बेहद आसान है लेकिन सवाल है कि क्या यह पूरी तरह सुरक्षित है?

यह भी पढ़ें-सुबह या शाम; ज्यादा व्यूज के लिए किस समय पोस्ट करें इंस्टाग्राम रील?

RBI के डेटा के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1 लाख रुपए से अधिक मूल्य के 29,082 डिजिटल पेमेंट (Digital payments) और कार्ड फ्रॉड के मामले दर्ज किए गए। अगर 1 लाख रुपए से कम के फ्रॉड को भी शामिल किया जाए तो यह संख्या 2 लाख 90 हजार से ज्यादा हो सकती है। ये वो मामले हैं, जो रिपोर्ट होते हैं। इस हिसाब से हर दिन औसत 800 लोग फ्रॉड का शिकार होते हैं। इसे लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिजिटल ट्रांजैक्शन (digital payment fraud) को सुरक्षित रखने के लिए 5 जरूरी टिप्स बताए हैं।

-हमेशा भरोसेमंद और ऑफिशियल पेमेंट ऐप या वेबसाइट से ही लेन-देन करें। संदिग्ध लिंक या ऐप को डाउनलोड करने से बचें। ठग नकली सरकारी, पुलिस या बैंक अधिकारी बनकर झूठी जानकारी मांग सकते हैं।

-अगर आप किसी व्यक्ति को पेमेंट करने जा रहे हैं तो पहले उसे वेरिफाई करें। यानी पेमेंट से पहले उसका नाम और डिटेल्स अच्छे से चेक करें, ताकि धोखा देने वालों से बचा जा सके।

-अपने UPI पिन, OTP, बैंक पासवर्ड किसी को भी न बताएं। कोई भी असली बैंक या सरकारी अधिकारी आपसे ये जानकारी नहीं मांगता।

-हर ट्रांजैक्शन पर SMS और ऐप नोटिफिकेशन ऑन रखें। अगर आपके ऊपर किसी पेमेंट रिक्वेस्ट का दबाव हो, तो तुरंत भुगतान ना करें। पहले उसकी पुष्टि करें, तभी पेमेंट करें।

-फ्रॉड करने वाले अक्सर आपको जल्दी फैसले लेने का दवाब डालते हैं। इसलिए जल्दीबाजी में पेमेंट ना करें। पहले सोचें-समझें, तभी ट्रांजेक्शन करें।

Tag: #nextindiatimes #Technology #Digitalpayments

RELATED ARTICLE

close button