33 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में इन सेलेब्स ने बिखेरा जलवा, छा गई दीपिका

मुंबई। भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi) ने मुंबई में ’25 साल के सब्यसाची’ शो का आयोजन किया। इस दौरान बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे वहां पहुंचे। सोशल मीडिया पर आलिया से लेकर दीपिका (Deepika Padukone) तक कई अभिनेत्रियों के लुक्स वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें-फिल्म ‘Chaava’ से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आया सामने, छा गई एक्ट्रेस

सब्यसाची (Sabyasachi) के 25वें एनिवर्सरी शो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने जलवे बिखेर दिए। मां बनने के बाद ये उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी और उन्होंने ऐसा लुक कैरी किया कि हर कोई बस देखता रह गया। व्हाइट पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ सब्यसाची के शानदार नेकलेस, जिसमें चोकर और रूबी-डायमंड क्रॉस पेंडेंट शामिल था, दीपिका ने शो की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज़ में की। काले लेदर के ग्लव्स पर जड़े ब्रैसलेट और हेडबैंड ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।

लुक सब्यसांची (Sabyasachi) के 25 साल पूरे हो गए हैं, इस कार्यक्रम में आलिया भट्ट भी पहुंचीं। उनका लुक वहां से सामने आया है। आलिया ने इस दौरान ब्लैक साड़ी पहनीं। अनन्या पांडे भी इस कार्यक्रम में पहुंचीं। इस बीच, अनन्या पांडे ने पोल्का डॉट्स वाली एक ब्लैक शीयर मिनी ड्रेस पहनी थी। उन्होंने इस आउटफिट को ब्लैक स्टॉकिंग्स, गोल्ड मेटैलिक शूज़ और बोल्ड इयररिंग्स के साथ पेयर किया।

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ का मैचिंग ब्लैक आउटफिट में शाही अंदाज दिखा। अदिति ने जहां ब्लैक, फ्लोर-लेंथ अनारकली सूट पहना। वहीं, सिद्धार्थ ने एक खूबसूरत ब्लैक सूट पहना। अभिनेत्री बिपाशा बसु भी इस कार्यक्रम (Sabyasachi) का हिस्सा रहीं। अभिनेत्री ने ब्लैक साड़ी बड़े ही खूबसूरत अंदाज में कैरी की। बिपाशा ने बालों में लाल गुलाब भी लगाया।

Tag: #nextindiatimes #Sabyasachi #DeepikaPadukone

RELATED ARTICLE

close button