33.7 C
Lucknow
Monday, September 29, 2025

ऑफिस आने-जाने के लिए बेस्ट हैं ये कारें, सस्ती होने के साथ माइलेज भी है बेस्ट

ऑटो डेस्क। मार्केट में कई ऐसी किफायती और बजट-फ्रेंडली कारें (cars) आ चुकी हैं, जिन्हें आसानी से खरीदा जा सकता है। इन कारों की कीमतें 5 लाख से कम हैं और ये ऑफिस जाने से लेकर छोटे ट्रिप तक के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।

यह भी पढ़ें-ये हैं भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती कारें; वो भी धांसू फीचर्स के साथ

-भारत की सबसे सस्ती कारों में से Maruti Suzuki S-Presso है। इसकी शुरुआती कीमत 3,49,900 है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 66.1 बीएचपी पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह कार मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में आती है।

-Maruti Alto K10 हमेशा से मिडिल क्लास की फेवरेट रही है। इसकी कीमत सिर्फ 3,69,900 है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 65.7 बीएचपी पावर और 89 एनएम टॉर्क देता है। मैनुअल और AMT दोनों ऑप्शन इसमें मिलते हैं। Alto K10 का माइलेज 33.85 km/kg तक जाता है और इसमें 6 एयरबैग मिलते हैं।

-Renault Kwid उन लोगों के लिए है, जो स्टाइल और बजट दोनों चाहते हैं। इसकी कीमत 4,29,900 से शुरू होती है। इसमें 1.0-लीटर SCe पेट्रोल इंजन है, जो 67 बीएचपी और 91 एनएम टॉर्क देता है। क्विड का SUV जैसा लुक और 184mm का ग्राउंड क्लीयरेंस इसे खास बनाता है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, डुअल एयरबैग, ABS, EBD और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। माइलेज 22 किमी/लीटर तक है।

-अगर आप सेफ्टी चाहते हैं तो Tata Tiago आपके लिए बेस्ट है। इसकी शुरुआती कीमत 4,57,490 है और इसे 4-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 84.8 बीएचपी पावर और 113 एनएम टॉर्क देता है। CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है।

-Maruti Suzuki Celerio की शुरुआती कीमत 4,69,900 है। इसका AMT वेरिएंट 26.68 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.43 किमी/किग्रा का माइलेज देता है।

Tag: #nextindiatimes #RenaultKwid #TataTiago

RELATED ARTICLE

close button