29 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

बॉलीवुड की इन हस्तियों के पास नहीं है अपना घर, एक का नाम सुनकर लगेगा झटका

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड (Bollywood) के ज्यादातर स्टार्स के पास मुंबई में अपना घर है लेकिन कुछ ऐसे हैं जो किराये के मकान (rented houses) में रहते हैं। बॉलीवुड एक्टर (Bollywood actor) इमरान खान और उनकी गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन ने मुंबई के बांद्रा में पिछले साल फ्लैट किराये पर लिया है। करण जौहर के इस फ्लैट में रहने के लिए दोनों कपल ने 9 लाख रुपये का रेंट दिया है।

यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

हालांकि इमरान ही नहीं बॉलीवुड के कई बड़े सितारे आज भी किराये के घर में रहते हैं। इस फेहरिस्त में कार्तिक आर्यन से लेकर कृति सेनन, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जैसे कई स्टार्स का नाम शामिल है, जो किराये के घर में रहते हुए हर महीने लाखों रुपए का भुगतान करते हैं। अभिनेता सलमान खान ने डेढ़ लाख रुपये में बांद्रा स्थित घर को किराये पर दिया है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट कृति सेनन को किराये पर दिया है, जिसका महीने भर का किराया 10 लाख रुपए है। वहीं कृति ने बिग बी के पास 60 लाख की सिक्योरिटी भी जमा की है।

बॉलीवुड (Bollywood) सितारों के किराये के घर में रहने के कई कारण हो सकते हैं। दरअसल ज्यादातर सितारे सी-फेसिंग अपार्टमेंट की तलाश में रहते हैं। मगर मुंबई के पॉश एरिया में सितारों को अपनी मनपसंद जगह पर घर नहीं मिल पाते हैं, जिसके कारण किराये पर घर खरीदना सितारों के लिए बेहतर ऑप्शन होता है। वहीं फिल्मी सितारों की फिक्स कमाई ना होने के कारण भी कुछ लोग किराये के घर में रहना पसंद करते हैं।

खासकर फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले सितारों के लिए मुंबई में घर खरीदना मुमकिन नहीं हो पाता है। बॉलीवुड (Bollywood) के कई बड़े सितारों ने फ्लैट खरीदकर उसे किराये पर दे दिया है जिससे फिल्म स्टार्स की अच्छी कमाई होती है। टाइगर श्रॉफ ने पुणे में 7.5 करोड़ का घर खरीदकर उसे 3.5 करोड़ में किराये पर दे दिया। रणबीर कपूर ने भी अपना अपार्टमेंट 4 लाख रुपये में किराये पर दे रखा है।

Tag: #nextindiatimes #Bollywood #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button