ऑटो डेस्क। ऑफिस आने-जाने के लिए लोग बेहतर माइलेज देने वाली बाइक ही खरीदना चाहते हैं। इसके साथ ही बाइक की कीमत एक लाख रुपये की रेंज में हो, तब लोगों के लिए मोटरसाइकिल (bikes) खरीदना और भी आसान बन जाता है। आइए एक लाख रुपये की रेंज में डेली अप-डाउन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बाइक्स के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें-सस्ती हो गई Maruti S-Presso, मिल रहा 47 हजार रु. से ज्यादा का डिस्काउंट
टीवीएस रेडर 125:
टीवीएस रेडर 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 80,500 रुपये से शुरू होकर 95,600 रुपये तक जाती है । ये बाइक 7 वेरिएंट में मार्केट में है। इस मोटरसाइकिल में 99 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ डिजिटल डिस्प्ले मिलती है। ये बाइक 56.7 kmpl की माइलेज देन का दावा करती है।
हीरो एक्सट्रीम 125R:
हीरो एक्सट्रीम 125R एक स्टाइलिश बाइक है। हीरो की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 91,760 रुपये से शुरू है। हीरो एक्सट्रीम 125R डुअल-चैनल ABS वेरिएंट के साथ हाल ही में लॉन्च की गई है। हीरो के इस वेरिएंट की कीमत 1.04 लाख रुपये है।

टीवीएस स्पोर्ट:
55,100 रुपये से 57,100 रुपये के बीच इस मोटरसाइकिल की कीमत है। टीवीएस की ये बाइक 109 cc इंजन के साथ 80 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है। ये ब्रांड की मोस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल में से एक है।
बजाज पल्सर 125:
बजाज पल्सर 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 80,004 रुपये से शुरू होकर 88,126 रुपये के बीच है। पल्सर 125 एक लीटर पेट्रोल में 66 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस:
इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 73,902 रुपये से शुरू होकर 76,437 रुपये तक जाती है। ये बाइक एक किलोमीटर में 60 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है।
Tag: #nextindiatimes #Hero #Bajaj #TVS




