मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्रियां अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित करती हैं और उनके दिल में खास जगह बनाती हैं। ये अभिनेत्रियां (actress) हर मामले में अभिनेताओं को कड़ी टक्कर देती हैं। हर क्षेत्र में ये अभिनेत्रियां अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हैं, इसलिए अपने अभिनय से बॉलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्रियां आगे बढ़कर फिल्मों के निर्माण (production house) में भी हाथ आजमा रही हैं।
यह भी पढ़ें-एक KISS ने डुबा दी थी सबसे महंगी फिल्म, बुरी तरह हुई थी फ्लॉप
इंडस्ट्री में कुछ अभिनेत्रियां (actress) ऐसी हैं, जो अपनी अदाकारी के साथ-साथ फिल्म मेकिंग में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। चलिए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में तो एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन हाउस (production house) की मालकिन हैं और प्रोड्यूसर बन इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है कृति सेनन का। उन्होंने अभिनय से जुड़ी बारीकियां सीखी हैं और फिल्म मेकिंग के हर एक पहलु को सीखने में उन्हें दिलचस्पी हैं। कृति ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘ब्लू बटरफ्लाइ फिल्म्स’ रखा है।
दीपिका भी एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनी हैं। ‘छपाक’ अभिनेत्री के प्रोडक्शन हाउस की बनी फिल्म है। दीपिका ‘केए प्रोडक्शन’ की मालकिन हैं। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी फिल्मों के निर्माण की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। प्रियंका ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी सफल अभिनेत्री बनने के बाद बतौर प्रोड्यूसर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने साल 2021 में बतौर फिल्म निर्माता अपने करियर की शुरुआत की थी। आलिया भट्ट ने अपने प्रोडक्शन हाउस (production house) का नाम ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन’ रखा है। एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर बनीं एक्ट्रेस की लिस्ट में अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं। अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोडक्शन हाउस (production house) का नाम ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ रखा है। अनुष्का का अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने का मकसद नए टैलेंटेड कलाकारों को सामने लाना है।
Tag: #nextindiatimes #productionhouse #Bollywood