31 C
Lucknow
Saturday, October 25, 2025

इन बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल वनडे में बनाए सबसे तेज 13 हजार रन, देखें लिस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क। वनडे इंटरनेशनल (ODI cricket) के इतिहास में 13,000 रनों का आंकड़ा पार करना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस आकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचकर इतिहास रचा है। कोहली वनडे क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें और दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें-एक मैच के लिए विराट कोहली को मिलती है कितनी फीस, जानें यहां

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। विराट ने 278 वनडे मैचों की 267 पारियों में 13,000 रन पूरे किए हैं। उनके अलावा, चार दिग्गजों बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल हैं। चलिए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

सचिन तेंदुलकर (भारत):

वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं। सचिन ने 330 वनडे मैचों की 321 पारियों में 13,000 रन पूरे किए थे।

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया):

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। पोंटिंग ने 350 वनडे मैचों की 341 पारियों में 13,000 रन पूरे किए थे।

कुमार संगाकारा (श्रीलंका):

वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा चौथे नंबर पर हैं। संगकारा ने 386 वनडे मैचों की 363 पारियों में 13,000 रन पूरे किए।

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका):

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। जयसूर्या ने 428 वनडे मैचों की 416 पारियों में 13,000 रन पूरे किए थे।

Tag: #nextindiatimes #ODIcricket #VIRATKOHLI #Cricket

RELATED ARTICLE

close button