टेक्नोलॉजी डेस्क। भारत में जहां एक ओर महंगे स्मार्टफोन अपनी प्रीमियम टेक्नोलॉजी और फीचर्स के लिए जाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर आज भी लाखों लोग किफायती फीचर फोन (phones) खरीदना पसंद करते हैं। अब इनमें ऐसे फीचर फोन भी आने लगे हैं जो सिर्फ कॉल और मैसेज तक सीमित नहीं हैं। फिलहाल आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बजट-फ्रेंडली फोन के बारे में।
यह भी पढ़ें-Vivo X Fold 5 लांच, Samsung से भी सस्ता है यह मुड़ने वाला फोन
Nokia 105 Classic:
नोकिया अपने भरोसेमंद फीचर फोन्स के लिए जाना जाता है और यही भरोसा इसके Nokia 105 Classic मॉडल में भी देखने को मिलता है। यह phones सिंगल सिम कीपैड मॉडल है लेकिन इसमें एक खास फीचर है बिल्ट-इन UPI सपोर्ट। इसकी कीमत ऑनलाइन करीब 974 रुपये है।
HMD 110 4G:
HMD 110 4G ऐसा ही एक मॉडल है जो 3 हजार से कम कीमत में कई आकर्षक फीचर्स देता है। इसमें आप यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं, UPI पेमेंट कर सकते हैं और साथ ही इसमें पीछे की तरफ कैमरा भी दिया गया है। लगभग 2,299 रुपये की कीमत में यह phones उन लोगों के लिए बढ़िया है जो स्मार्ट फीचर्स चाहते हैं लेकिन स्मार्टफोन का झंझट नहीं।

JioBharat V4 4G:
अगर आप बेहद कम बजट में ऐसा फोन चाहते हैं जो केवल कॉलिंग और मैसेजिंग तक सीमित न हो, तो JioBharat V4 4G आपके लिए सही विकल्प है। इसकी कीमत मात्र 799 रुपये है लेकिन फीचर्स किसी महंगे फोन से कम नहीं लगते। इसमें आपको JioTV, JioCinema और JioSaavn जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलता है। साथ ही इसमें JioPay के जरिए डिजिटल पेमेंट का विकल्प भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में एलईडी टॉर्च और डिजिटल कैमरा भी मौजूद है।
Tag: #nextindiatimes #cheapestphones #JioBharatV44G #Nokia105Classic