30.8 C
Lucknow
Thursday, July 10, 2025

ये हैं वो बॉलीवुड अभिनेत्रियां जिन्होंने राजनीति में रखे कदम, खूब कमाया नाम

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) और राजनीति का शुरुआत से ही एक गहरा रिश्ता रहा है। जिस वजह से ये दोनों अक्सर चर्चा में रहते हैं। यही वजह है कि ऐसे कई सितारे हुए हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में काम करते हुए और करियर के बाद राजनीति में कदम रखा है। तो चलिए आज आपको बताते हैं उन अभिनेत्रियों (actresses) के बारे में; जिन्होंने राजनीति (politics) में अपनी पहचान बनाई।

यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी (Hema Malini) आज भले ही फिल्मों से दूर हो गई हैं, लेकिन अभिनेत्री अभी भी समाज कल्याण में अपना खूब योगदान दे रही हैं। आपको बता दें कि हेमा साल 2004 में बीजेपी के साथ जुड़ी थी। आज वह न केवल राजनीति (politics) की सफल महिलाओं में से एक हैं बल्कि एक सफल अभिनेत्री और मां भी हैं।

बॉलीवुड (Bollywood) के शहंशाह अमिताभ बच्चन की धर्म पत्नी जया बच्चन ने भी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। आज भी लोग अभिनेत्री की फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं। यूं तो जया ने अब फिल्मों से किनारा कर लिया है और अब वह कम ही फिल्में करती हैं, लेकिन अभिनेत्री राजनीति में काफी सक्रिय हैं। आपको बता दें कि वह एक सफल करियर के बाद समाजवादी पार्टी से जुड़ गई थी।

बॉलीवुड (Bollywood) की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार रेखा का बॉलीवुड में एक सफल फिल्मी करियर रहा है। अभिनेत्री ने दर्शकों को एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों का तोहफा दिया है। अब अभिनेत्री ने फिल्मों से किनारा कर लिया है, लेकिन आपको बता दें कि रेखा राजनीति में अपना सिक्का जमा चुकी हैं। रेखा ने साल 2012 में राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सदस्य बन गई थी।

स्मृति ईरानी (Smriti Zubin Irani) ने एक मॉडल के तौर पर टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। एक्ट्रेस को टीवी की रानी कहा जाता था। जिसके बाद उन्होंने राजनीति में अपना कदम रखा। स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री भी रही हैं। वह कपड़ा मंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में सेवारत थी।

एक्ट्रेस-राजनेता कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जिन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद के रूप में चुना गया है। कंगना रनौत ने बुशहर रियासत के राजा विक्रमादित्य को चुनावी जंग में पराजित कर दिया। कंगना रनौत ने 5,37022 मत प्राप्त किए जबकि विक्रमादित्य ने 462267 वोट हासिल किए थे।

Tag: #nextindiatimes #Bollywood #KanganaRanaut #SmritiIrani

RELATED ARTICLE

close button