स्पोर्ट्स डेस्क। एक समय वेस्टइंडीज (West Indies) टीम क्रिकेट की सबसे धाकड़ टीम हुआ करती थी। कर्टली एम्ब्रोज और जोएल गार्नर जैसे साढ़े 6 फुट लंबे गेंदबाज को अपनी ओर भागता देख अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे लंबा क्रिकेटर वेस्टइंडीज या इंग्लैंड से नहीं बल्कि पाकिस्तान से आया था।
यह भी पढ़ें-Asia Cup 2025 के लिए अहम हैं ये 4 खिलाड़ी, एक से तो कांपता है पाकिस्तान
दुनिया में सबसे लंबे क्रिकेटर की उपाधि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान के पास है, जो 7 फुट 1 इंच लंबे हैं। दूसरे नंबर पर West Indies के कैमरन कफी हैं, जिनकी लंबाई 6 फुट 8 इंच है। जोएल गार्नर, पीटर जॉर्ज और ब्रूस रीड की भी लंबाई 6 फुट 8 इंच है। इस लिस्ट में उनके बाद’ वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोज और जेसन होल्डर आते हैं, दोनों की लंबाई 6 फुट 7 इंच है।
इस लिस्ट में मोहम्मद इरफान (पाकिस्तान) – 7 फुट 1 इंच, कैमरन कफी (West Indies) – 6 फुट 8 इंच, जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज) – 6 फुट 8 इंच, पीटर जॉर्ज (ऑस्ट्रेलिया) – 6 फुट 8 इंच, ब्रूस रीड (ऑस्ट्रेलिया) – 6 फुट 8 इंच, कर्टली एम्ब्रोज (वेस्टइंडीज) – 6 फुट 7 इंच ,जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) – 6 फुट 7 इंच शामिल हैं।

दुनिया के सबसे लंबे 7 क्रिकेटरों की लिस्ट में चार खिलाड़ी तो वेस्टइंडीज के ही हैं। ऑस्ट्रेलिया के दो और इस सूची में पाकिस्तान का सिर्फ एक क्रिकेटर है। दुनिया के टॉप-7 तो क्या टॉप-10 सबसे लंबे क्रिकेटरों में भी भारत का कोई खिलाड़ी नहीं है। भारत के सबसे लंबे क्रिकेटर अबे कुरुविला रहे, जो तेज गेंदबाजी किया करते थे। कुरुविला की लंबाई 6 फुट 6 इंच रही। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 35 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें उन्होंने 50 विकेट लिए।
Tag: #nextindiatimes #WestIndies #cicketer