टेक्नोलॉजी डेस्क। एआई इमेज (AI Image) आजकल काफी वायरल हो रही हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए आप आप फोटो (photo), वीडियो (videos) दोनों क्रिएट कर सकते हैं लेकिन दिक्कत तब आती है जब आपको फ्री इमेज क्रिएट करने के लिए सही प्लेटफॉर्म या प्रॉमप्ट पता नहीं चलता है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप किन प्लेटफॉर्म के जरिए फ्री एआई इमेज क्रिएट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-AI की वजह से खतरे में ये 7 तरह की नौकरियां! इनका बर्बाद हो जाएगा करियर
खास बात तो यह है कि इनमें से कई प्लेटफॉर्म फ्री में हाई-क्वालिटी इमेज बनाने की सुविधा देते हैं। AI की मदद से मनचाही तस्वीरें बनाने और अपनी क्रिएटिविटी को एक नया रूप देने के लिए इन वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Deep Dream Generator:
Google द्वारा डेवलप किया गया यह टूल शानदार एआई आर्ट बनाने में मदद करता है। अलग-अलग स्टाइल में इमेज जनरेट करने के लिए बेस्ट है। टेक्स्ट से इमेज में बदलने के बाद आप इसे आर्टिस्टिक इफेक्ट्स में भी बदल सकते हैं।
Fotor AI Image Generator:
यह टूल फोटो एडिटिंग और एआई इमेज जनरेशन के लिए जाना जाता है। इसमें फेस मॉडिफिकेशन, पोट्रेट एडिटिंग और बैकग्राउंड रीमूवल जैसी शानदार सुविधाएं हैं।
Artbreeder:
आर्टब्रेडर इमेज मिक्सिंग और एआई बेस्ड इमेज एडिटिंग के लिए लोकप्रिय है। इसका इंटरफेस बहुत ही आसान और यूजर-फ्रेंडली है। यह वेबसाइट खासतौर पर पोर्ट्रेट और लैंडस्केप इमेज जनरेट करने के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसकी मदद से आप अलग-अलग साइज और एल्गोरिद्म के साथ अपनी इमेज कस्टमाइज कर सकते हैं।

NightCafe Studio:
यह वेबसाइट अलग-अलग आर्ट स्टाइल में एआई इमेज जनरेट करने की सुविधा देती है। इसमें फ्री और पेड दोनों प्लान्स उपलब्ध हैं। इसमें कई तरह के इफेक्ट्स और स्टाइल मिलते हैं। इस तरह NightCafe Studio वेबसाइट आर्टिस्टिक इमेज क्रिएट करने में मदद करती है।
Canva AI Image Creator:
आपको AI-पावर्ड इमेज जेनरेशन का सारा फीचर इस वेबसाइट पर मिल जाएगा। अगर आप कुछ क्रिएटिविटी दिखाना चाहती हैं, तो यहां से आप यूनिक फोटो बनवा सकते हैं। आप चाहें तो फोटो को एडिट करके अच्छा भी बना सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #AI #technology