19.5 C
Lucknow
Saturday, March 29, 2025

AI की वजह से खतरे में ये 7 तरह की नौकरियां! इनका बर्बाद हो जाएगा करियर

टेक्नोलॉजी डेस्क। आज के समय हर तरफ AI की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि AI आने वाले कुछ समय में कई नौकरियों में इंसानों की जगह ले लेगा। टेक्नोलॉजी (technology) नई नौकरियां बनाती है तो पुरानी पर खतरा भी मंडराता है। 2013 में ऑक्फोर्ड यूनिवर्सिटी की एक रीसर्च के मुताबिक 47 फीसदी नौकरियां अगले 20 साल में AI छीन लेगा। आइए जानते हैं ऐसे ही नौकरियों (jobs) के बारे में जिनमें इंसानों की जगह एआई ले सकता है।

यह भी पढ़ें-5 मिनट की चार्जिंग में ही 400 KM. तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, कीमत केवल इतनी

प्रोग्रामिंग और कोडिंग:

आज के समय प्रोग्रामिंग और कोडिंग (programming and coding) हाई डिमांड जॉब्स (jobs) हैं। लेकिन संभव है कि भविष्य में AI इन्हें करने लगे। आज यह बात कर सकता है, हो सकता है कल को यह इंसानों से ज्यादा तेजी से कोड जेनरेट करने लगे। तब सॉफ्टवेयर डेवलपर की एक बड़ी टीम की आवश्यक्ता नहीं होगी।

मीडिया:

Chat GPT किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकता है। इंसानों से ज्यादा तेजी से यह स्क्रिप्ट लिख सकता है। ऐसे में विज्ञापन, टेक्निकल राइटिंग, जर्नलिज्म और कंटेट क्रिएशन से जुड़ी नौकरियों पर खता मंडरा सकता है।

मार्केट रीसर्च एनालिस्ट और कॉल सेंटर:

एक विशेषज्ञ का कहना है कि AI डेटा विश्लेषण और परिणामों की भविष्यवाणी अच्छे से कर सकता है। ऐसे में एआई इस क्षेत्र में आ सकता है। इसके अलावा कई बड़ी कंपनिया हैं जो कॉलसेंटर में चैट के लिए एआई का इस्तेमाल कर रही हैं।

लीगल इंडस्ट्री:

AI कानूनी सहायकों की नौकरियों को बदल सकता है। हालांकि वकील बनने के लिए एक मानवीय निर्णय और डिग्री की जरूरत होती है, इसलिए उसमें एआई का हस्तक्षेप पूरी तरह नहीं हो सकता। लेकिन किसी केस का रीसर्च या तैयारी एआई से संभव हो सकती है।

ग्राफिक डिजाइनर:

जिस तरह से चैट जीपीटी कुछ ही क्षण में एक आर्टिकल लिख देता है। ठीक उसी तरह डाल-ई (DALL-E) भी काम करता है, जो एक आदेश पर कुछ ही सेकंड में तस्वीरें बना सकता है। इसे बताना रहता है कि आखिर आपको एक तस्वीर में क्या चाहिए। ये ग्राफिक डिजाइनर की नौकरियों के लिए खतरा बन सकता है।

टीचिंग:

AI से शिक्षक समुदाय में भी चिंता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एआई आसानी से शिक्षण कार्य को संभाल सकता है। चैट जीपीटी जैसे बॉट पढ़ाई में मदद कर रहे हैं। हालांकि टेक्नोलॉजी में ज्ञान के स्तर पर कई तरह की त्रुटियां हो सकती हैं, लेकिन उन्हें सुधारा भी जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #AI #ChatGPT #Technology

RELATED ARTICLE

close button