मेष:मेष राशि वालों को आज अच्छी जगह निवेश करने का मौका मिलेगा, जिससे भविष्य में अच्छा लाभ होगा। सामाजिक क्षेत्र में आपको सम्मान मिल सकता है, जिससे आपके फॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि होगी और कई खास लोगों से मित्रता भी होगी। व्यापार में लाभ से मन को संतुष्टि मिलेगी और किसी अन्य बिजनस में निवेश करने का मौका भी मिलेगा। नौकरी करने वाले अगर नई नौकरी खोज रहे हैं तो आज आपको किसी मित्र के माध्यम से खोज पूरी होगी और करियर में मजबूती के अच्छे अवसर भी मिलेंगे।
वृषभ :वृषभ राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपके लिए आज का दिन उन्नतिदायक रहेगा। आपका पारिवारिक जीवन आज अनुकूल रहेगा और आपसी तालमेल भी बना रहेगा। आपके भाई-बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही है तो किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से आप उसे दूर कर पाने में सफल रहेंगे। आज आपको अपनी संतान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं। आज आपको किसी जरूरी काम से अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। किसी उत्सव समारोह में शामिल होने का भी मौका मिेलेगा।
मिथुन :सितारे कहते हैं आज का दिन मिथुन राशि के लिए जातकों के लिए लाभप्रद होगा। आपकी राशि से आज चंद्रमा का संचार दूसरे भाव में होने से जा रहा है। ऐसे में आज आपको परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। लेकिन कमाई के लिए आज आप प्रयास भी खूब करेंगे। मेहनत का आपको भाग्य भी साथ देगा। आज सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ मिल सकता है। नौकरी में आज का दिन व्यस्तता में बीतेगा और आप भविष्य के लिए योजना पर भी विचार करेंगे। गैर जरूरी खर्चों पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें।
कर्क :कर्क राशि वालों की आज समाज में शुभ व्यय से यश और कीर्ति बढ़ेगी और परिवार में किसी सदस्य की वजह से खुशियां आएंगी। नौकरीपेशा जातकों को आज बॉस के साथ संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा और नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिल सकता है। सिंगल जातकों के जीवन में आज कोई खास व्यक्ति दस्तक दे सकता है, जिससे आप दोबारा मिलने के बारे में सोच विचार कर सकते हैं। अगर छात्र किसी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह भी आज कर सकते हैं। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
सिंह : सिंह राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको माता-पिता के सहयोग और आशीर्वाद से लाभ की प्राप्ति होगी। आपको आज वाणी और व्यवहार को संयमित रखना होगा क्योंकि आज परिवार के किसी सदस्य से आपकी बहस होने की आशंका है। यदि आपके ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई नाराजगी चल रही है तो आज आप अपनी मधुर वाणी से उसे दूर करने में सफल रहेंगे। अगर आपको कोई शारीरिक समस्या है तो आज आपकी तकलीफ बढ़ सकती है, जिससे आपका मन परेशान हो सकता है। इसलिए सेहत के प्रति सजग रहना चाहिए।
कन्या:कन्या राशि वालों को आज अटके धन की प्राप्ति होगी और किसी अच्छी जगह निवेश भी कर सकते हैं, जिससे भविष्य में आपको अच्छा मुनाफा होगा। सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए आगे आएंगे, जिससे लोग आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। पिताजी के साथ अगर बहसबाजी हो सकता है, लेकिन आपको उनकी बात सुननी चाहिए और माननी चाहिए, इसमें आपका ही भला होगा। नौकरी व व्यापार करने वालों को आज अच्छा फायदा होगा और कार्यक्षेत्र में आपके सुझावों का स्वागत भी किया जाएगा। परिवार में किसी सदस्य की वजह से खुशियां आएंगी, जिसके कारण अगर परिवार के सदस्यों के साथ कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी खत्म हो जाएगी और रिश्तों में मधुरता आएगी।
तुला:तुला राशि में आज राशि स्वामी शुक्र का गोचर करना इनके लिए सुखद रहेगा। जीवनसाथी के साथ कोई विवाद चल रहा है तो वह आज सुलझ जाएगा, जिसके चलते आप अपने जीवनसाथी को बाहर घुमाने ले जा सकते हैं। जीवनसाथी की खुशी के लिए आज कुछ उपहार आदि भी दे सकते हैं। आज आप दूसरों के लिए पहले सोचेंगे और सच्चे दिल से सेवा करेंगे, इससे आपके मन को शांति मिलेगी। लव लाइफ में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा, आपके रिश्ते बेहतर होंगे। आज आप शाम का समय अपने बच्चों की समस्याएं सुलझाने में बिताएंगे।
वृश्चिक :वृश्चिक राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आपका मन आज कुछ चिंतित और परेशान रह सकता है। मन आपक एकाग्र नहीं रहने से आपके कुछ सोचे हुए काम अटक सकते हैं। आपके लिए सितारे बताते हैं कि आज आपको घर या व्यवसाय में कोई भी निर्णय लेना है, तो बहुत सोच-विचार कर लें। नहीं तो आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है। यदि सरकारी क्षेत्र से संबंधित को मामला फंसा हुआ है तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है। लेकिन सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को आज दफ्तर में कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। मानसिक तनाव मिल सकता है।
धनु:आज धनु राशि के जातकों के लिए सितारे बताते हैं कि आपकी शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए आपको आज शिक्षकों और वरिष्ठजनों से सहयोग मिलेगा। आज आपके अंदर दान और परोपकार की भावना भी विकसित होगी जिसके कारण आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों पर खर्च करेंगे। शाम के समय आपको पेट दर्द, थकान, सिरदर्द, बुखार आदि जैसी कुछ समस्याएं हो सकती हैं। आपके लिए सलाह है कि आज सेहत और धन खर्च का ध्यान रखना होगा।
मकर :मकर राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको अपने ससुराल वालों से लाभ और सम्मान मिलेगा। कमाई भी अच्छी होगी लेकिन आज आपको कुछ गैर जरूरी खर्चों का सामना करना पड़ेगा, जो न चाहते हुए भी आपको मजबूरी में करने पड़ेंगे, लेकिन वो सब आपको अपनी आमदनी को ध्यान में रखते हुए करना होगा। नौकरी आपको आज कुछ नई जिम्मेदारी और टारगेट मिल सकता है। कारोबार में आज आपका काफी मन लगेगा, लेकिन आपके रुके हुए काम पूरे होने से आज आपको खुशी महसूस होगी। यदि लंबे समय से भाइयों के साथ कोई विवाद चल रहा था तो वह भी आज समाप्त हो जाएगा।
कुंभ :कुंभ राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आज आप अपनी सभी जिम्मेदारियां और कार्यों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। यदि आप कोई नया काम करेंगे तो उसमें भी आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अगर आप निवेश करेंगे तो आज आपको काफी लाभ मिल सकता है। आज आप सांसारिक सुखों का भी आनंद लेंगे। कहीं घूमने का भी आज प्लान बन सकता है। घर या जमीन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस काम में आपको भाग्य का मिलेगा और लाभदायक डील मिल सकती है।
मीन:मीन राशि वालों की कल महादेव की कृपा से आय और बचत दोनों में वृद्धि देखने को मिलेगी और अच्छा लाभ होने से धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि भी बढ़ेगी। घरेलू स्तर पर पूजा पाठ आदि कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है और दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। व्यापारियों को आज बिजनस में कुछ नया करने का मौका भी मिलेगा, जिससे आपका व्यापारिक लाभ बढ़ेगा और बाजार में आपकी एक कुशल बिजनसमैन के रूप में प्रतिष्ठा बनेगी। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा।
Tag: #nextindiatimes #astro #horoscope
(लेटेस्ट ख़बरें जानने के लिए फेसबुक व ट्विटर पर हमें फॉलो करें)