एंटरटेनमेंट डेस्क। OTT पर हर हफ्ते कई वेब सीरीज आती हैं लेकिन सिर्फ वही हिट होती हैं जिनकी कहानी और कंटेंट अच्छी होती है। जानते हैं इस हफ्ते की टॉप 5 मोस्ट वॉच्ड वेब सीरीज के बारे में, जिन्हें आप भी अपनी वीकेंड वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-जानें किस गांव में हुई है पंचायत सीजन 4 की शूटिंग?
हाफ सीए सीजन 2:
इस हफ्ते की OTT पर टॉप 5 सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज की लिस्ट में हाफ सीए सीजन 2 ने पहला स्थान हासिल किया है। इस सीरीज का पहला सीजन दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था और अब दूसरा सीजन भी उसी तरह लोगों का दिल जीत रहा है।
सारे जहाँ से अच्छा:
यह ऐसी वेब सीरीज है जो दर्शकों को 1970 के दशक में लेकर जाती है और उस दौर की देशभक्ति से जुड़ी कहानियों को दिखाता है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे उस समय देशहित को सबसे ऊपर रखते थे।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो:
नेटफ्लिक्स पर उनका पॉपुलर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन रिलीज़ हो चुका है और यह तेजी से दर्शकों की पसंद बन रहा है। हर एपिसोड में मजेदार कॉमेडी, जबरदस्त पंच और गेस्ट्स के साथ मस्ती भरी बातचीत देखने को मिलती है।
सलाकार:
जियो हॉटस्टार पर मौजूद वेब सीरीज सलाकार में दिखाया गया है कि कैसे जासूसों की ज़िंदगी बाहर से भले ही रोमांचक लगे, लेकिन असल में यह जोखिम भरी होती है। हर मिशन में अनसर्टेनिटी होती है और हर कदम पर खतरा।
सेना – द गार्डियन्स ऑफ द नेशन:
OTT पर रिलीज हुई यह वेब सीरीज भारतीय सेना की बहादुरी, ताकत और सैक्रिफाइस की कहानी को दिखाता है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे हमारे सैनिक सीमाओं पर दिन रात डटे रहते हैं।
Tag: #nextindiatimes #OTT #Entertainment