स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2025 का रोमांच शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। 9 सितंबर से यूएई में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा; जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, हांगकांग और मेजबान यूएई की टीमें खिताब की दौड़ में उतरेंगी। इस बार कई खिलाड़ी पहली बार एशिया कप में खेलेंगे।
यह भी पढ़ें-Asia Cup 2025 के लिए अहम हैं ये 4 खिलाड़ी, एक से तो कांपता है पाकिस्तान
अल्लाह गजनफर (अफगानिस्तान):
अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर ने अभी तक दो ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने एक ही विकेट लिए हैं। 11 वनडे में वह 21 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान दो 5 विकेट हॉल शामिल है।
वरुण चक्रवर्ती (भारत):
वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए टी20 विश्व कप खेल चुके हैं। लेकिन वह पहली बार Asia Cup में खेलेंगे। 18 मैचों में उन्होंने 33 विकेट चटका चुके हैं। वह टीम के प्रमुख स्पिनर हैं।

कामिल मिशारा (श्रीलंका):
श्रीलंका की Asia Cup टीम में कामिल मिशारा को जगह मिली है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 73 रनों की तूफानी पारी खेली। एशिया कप से पहले उनकी बैटिंग ने विपक्षी टीमों के टेंशन दे दिया होगा।
सईम आयूब (पाकिस्तान):
सलामी बल्लेबाज सईम आयूब ने पाकिस्तान के लिए 41 टी20 इंटरनेशनल मैच में 136 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह पहली गेंद से अटैक कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके नाम 8 विकेट भी है। वह मैच विनर माने जाते हैं।
रिशाद हुसैन (बांग्लादेश):
रिशाद हुसैन बांग्लादेश के लेग स्पिन गेंदबाज हैं। टी20 करियर के 42 मैचों में वह 48 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही निचले क्रम में आकर बड़े शॉट खेलने का भी दम रखते हैं। यही वजह है कि वह विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #AsiaCup2025 #AfgvsHk