23 C
Lucknow
Sunday, October 19, 2025

इन 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप 2027 तक खेलना मुश्किल, रोहित-विराट भी शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क। दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर 2027 ODI World Cup की मेजबानी करेंगे। विराट कोहली-रोहित शर्मा समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। विराट कोहली पिछले साल टी20 और इस साल टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें-ये हैं Asia Cup T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

अब विराट सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं, वह 19 अक्टूबर को क्रिकेट मैदान पर नजर आएंगे जब पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होगी। 2027 वर्ल्ड कप तक कोहली 38-39 साल के हो जाएंगे। हालांकि वह अभी भी काफी फिट हैं लेकिन उनके तब तक खेलने पर संशय बरकरार है।

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया। रोहित टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं। रोहित की फिटनेस पर भी अक्सर सवाल उठते हैं। वह वर्ल्ड कप 2027 तक 40 साल के हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरा पर उनका प्रदर्शन कैसा रहता है, इसके आधार पर उनका भविष्य तय हो सकता है।

पिछले कई समय से शमी जसप्रीत बुमराह के साथ टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज रहे लेकिन इंजरी के कारण उन्हें कई दौरों से बाहर ही रहना पड़ा। उन्हें तो बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी नहीं चुना, वह रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। शमी कह चुके हैं कि वह अगला वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं लेकिन मैनेजमेंट नए तेज गेंदबाजों को तैयार कर रही है।

रवींद्र जडेजा की फिटनेस कमाल की है। वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं लेकिन उन्होंने भी विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह 2024 वर्ल्ड कप के बाद टी20 से संन्यास ले लिया था। जडेजा आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि चयनकर्ताओं का फोकस अब वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल पर ज्यादा है।

ऋषभ पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन वह पिछले कई समय से इंजरी से जूझ रहे हैं। इस कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं चुना गया। वैसे भी पंत अब टेस्ट में पहली पसंद है लेकिन उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट में पहली पसंद नहीं माना जाता। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में ध्रुव जुरेल और केएल राहुल बतौर विकेट कीपर शामिल हैं।

Tag: #nextindiatimes #WorldCup2027 #ViratKohli #RohitSharma

RELATED ARTICLE

close button