एंटरटेनमेंट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान की शह पर हुए आतंकी हमलों (Pahalgam attack) का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)के तहत एयर स्ट्राइक (airstrike) करके लिया। 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया जिसमें दर्जनों आतंकवादी मारे गए। फिलहाल इस एयरस्ट्राइक से पहले भी भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) कर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जिनकी पूरी कहानी फिल्मों के माध्यम से पर्दे पर उतारी गई।
यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल
हम आपको ‘Operation Sindoor’ की सफलता पर ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) दिखाई गई है और साथ ही वह फिल्में जिन्हें देखकर हर भारतीय के अंदर एक अलग जोश भर जाता है और लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक:
सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) पर बेस्ड फिल्मों में सबसे पहले विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक है’, जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया था। 18 सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में LOC के पास आतंकियों ने भारतीय सेना के मुख्यालय पर हमला किया था, जिसमें हमारे 16 जवान शहीद हो गए थे। जवाब में भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) की थी। इसी को लेकर मूवी बनाई गई।
ऑपरेशन वैलेंटाइन:
1 मार्च 2024 में रिलीज हुई ऑपरेशन वैलेंटाइन भी 14 फरवरी 2019 में पुलवामा अटैक में शहीद हुए हमारे जवानों को एक श्रद्धांजलि है। इस एक्शन ड्रामा मूवी में वरुण तेज और मानुषी छिल्लर ने मुख्य भूमिका निभाई। ये फिल्म 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बेस्ड मूवी है। इसकी कहानी में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर पुलवामा अटैक का बदला लिया था।

फैंटम:
कटरीना कैफ और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘फैंटम’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा सकी हो, लेकिन इसमें भी एक ऐसे एजेंट की कहानी दिखाई गई है, जो पाकिस्तानी आतंकियों को ढूंढकर उनका सफाया करता है। 28 अगस्त 2015 में रिलीज हुई मूवी में सैफ अली खान ने क निडर एजेंट दनियाल खान का किरदार अदा किया है, जिसे आर्मी से निकाल दिया जाता है, लेकिन 26/11 आतंकी हमले के बाद सेना अधिकारी दानियाल को चुनते हैं और पड़ोसी देश में जाकर दुश्मनों का खात्मा करने के लिए कहते हैं।
फाइटर:
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और करण सिंह ग्रोवर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की कहानी जैश-ए-मोहम्मद की साजिशों से शुरू होती है, जिसने भारत मेंपुलवामा जैसे हमले को अंजाम दिया था। पाकिस्तानी आर्मी की आड़ में आतंकियों की तरफ से हो रहे हमलों का भारत मुंहतोड़ जवाब देने की ठान लेता है और एयरस्ट्राइक कर देता है।

बॉर्डर:
इस लिस्ट में एक फिल्म सनी देओल-जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट और तब्बू स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर’ भी है, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म पाकिस्तान और इंडिया के बीच कारगिल युद्ध से प्रेरित फिल्म है। आज भी ये मूवी जब टीवी पर आती है, तो लोगों की आंखों में नमी और दिल में देशभक्ति की भावना भर जाती है।
Tag: #nextindiatimes #OperationSindoor #surgicalstrike #Bollywood