स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा की गई। जैसे ही Asia Cup 2025 के लिए मीटिंग शुरू हुई, तो चीफ सेलेक्टर ने सबसे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम लिया। इसके बाद उपकप्तान के लिए शुभमन गिल का नाम लिया लेकिन निराशा तब हुई जब श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल का नाम सेलेक्टर ने नहीं लिया।
यह भी पढ़ें-एशिया कप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले ये हैं खिलाड़ी, टॉप पर है यह देश
फिलहाल आइए जानते हैं उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया के हर मैच में तबाही मचाएंगे।
सूर्यकुमार यादव:
इस लिस्ट में पहला नाम खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्या मैदान के चारों दिशाओं में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हैं। टीम में सूर्यकुमार यादव का होना एक तरह से टीम के चैंपियन बनने की गारंटी है।
अभिषेक शर्मा:
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक अभिषेक शर्मा भी हो सकते हैं। टी20 फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा जिस अंदाज में विस्फोटक बल्लेबाजी करते उसे हर किसी ने देखा है। अभिषेक पावरप्ले में ओवरों में तो तबाही मचा देते हैं।

अर्शदीप सिंह:
Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के लिए जो खिलाड़ी तुरुप इक्का साबित होंगे वो हैं अर्शदीप सिंह। लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप ने टी20 फॉर्मेट में कमाल की गेंदबाजी की है। लिमिटेड ओवरों के खेल में अर्शदीप ने टीम इंडिया के लिए लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है।
जसप्रीत बुमराह:
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जो सबसे बड़े मैच विनर हैं उनका नाम है जसप्रीत बुमराह। टीम इंडिया में बुमराह का नाम आते ही विरोधी टीम के बल्लेबाजों के खौफ का माहौल होगा। क्योंकि मौजूदा समय बुमराह से ज्यादा खतरनाक गेंदबाज दुनिया में कोई और नहीं है।
Tag: #nextindiatimes #AsiaCup2025 #TeamIndia