36.2 C
Lucknow
Tuesday, April 1, 2025

ईद की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं लखनऊ के ये 3 मार्केट, अलग ही दिखेगी रौनक

लखनऊ। पूरे देश में ईदुल फितर (Eid) की तैयारियां अपने चरम पर हैं। रमजान (Ramadan) के आखिरी दिन बाजारों (markets) में खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है। ईद का त्योहार सिर्फ इबादत और दावतों का ही नहीं, बल्कि शॉपिंग और रौनक से भी भरा होता है। ऐसे में अगर आपने ईद पर शॉपिंग (shopping on Eid) नहीं की तो सब कुछ अधूरा रह जाता है।

यह भी पढ़ें-ईद पर भारत की इन ऐतिहासिक मस्जिदों का जरूर करें दीदार

यदि आप भी ईद (Eid) की शॉपिंग का प्लान बना रही हैं और लखनऊ शहर में रहती हैं तो आज हम आपको नवाबों के शहर लखनऊ की दो फेमस मार्केट्स (markets) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप ईद की शॉपिंग के लिए एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आपको ट्रेडिशनल कपड़े, ज्वेलरी, इत्र और खूबसूरत जूतियां भी मिल जाएंगी।

अमीनाबाद मार्केट:

यदि आपको सलवार-सूट की वैरायटी देखनी है तो लखनऊ का फेमस मार्केट (markets) अमीनाबाद बेस्ट रहेगा। यहां आपको चिकनकारी से लेकर हैवी वर्क और सिंपल सब तरह के सूट आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां आपको जूतियां, मेकअप का सामान और खूबसूरत बैग्स भी मिल जाएंगे। यहां आपको ईद के लिए सूट 300 से लेकर 3000 तक की कीमत में मिल जाएंगे। यहां का बाजार काफी बड़ा है ऐसे में आप यहां थोड़ा टाइम लेकर जाइएगा।

आलमबाग बाजार:

आलमबाग बाजार (markets), लखनऊ का एक और प्रसिद्ध शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जहां आपको कपड़ों से लेकर फुटवियर और एक्सेसरीज तक, सब कुछ मिल जाएगा। ईद के लिए स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट्स खरीदने के लिए यहां जरूर जाएं।

नक्खास मार्केट:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नक्खास मार्केट काफी फेमस है। यहां आपको कपड़े से लेकर हर छोटी-बड़ी चीज मिल जाएगी। नवाबों के समय का यह मार्केट का काफी पुराना है। यहां आपको पाकिस्तानी, चिकनकारी सूट से लेकर खूबसूरत गहने, जूतियां और घर के भी कई सामान मिल जाएंगे। इस मार्केट में आपको चूड़ियां आदि भी काफी सुंदर डिजाइन वाली मिल जाएंगी। महज 500 रुपये में भी आपको यहां बेहद सुंदर सूट मिल जाएंगे।

Tag: #nextindiatimes #markets #Lucknow

RELATED ARTICLE

close button