स्पोर्ट्स डेस्क। भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK), एशिया कप में 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे। मुकाबला अभी शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन भारत में इसे लेकर जमकर हंगामा जरूर हुआ है। एशिया कप में दोनों की 18 बार टक्कर हुई है, जिनमें 10 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है।
यह भी पढ़ें-ये हैं Asia Cup T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट
जिन 2 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है, वो दोनों दुबई में खेले गए हैं। उन दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया से जीत छीन ली थी। दुबई में भारतीय टीम पहली बार 2021 में खेलने उतरी, जब टी20 वर्ल्डकप के मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से मात दी। उस मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए टॉप के तीनों बल्लेबाजों को आउट किया।

उस मैच में मोहम्मद नवाज ने बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग ने भारतीय टीम को नुकसान पहुंचाया। जब पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब नवाज ने 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 42 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च किए और 1 विकेट हासिल किया था। फील्डिंग के दौरान नवाज ने केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा का कैच लपका था। उनके इस प्रदर्शन ने पाकिस्तान तो जीता ही, साथ ही भारतीय टीम सुपर फोर से आगे नहीं बढ़ सकी।
पाकिस्तान के 17 सदस्यीय एशिया कप स्क्वाड में पांच ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं, जो नियमित तौर पर गेंदबाजी करते हैं। मोहम्मद नवाज इस स्पिन अटैक को लीड कर रहे होंगे और माइक हेसन के कोच बनने के बाद सैम अय्यूब भी गेंदबाजी में एक्टिव दिखे हैं। कप्तान सलमान आगा और फखर जमान भी जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी कर सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #INDvsPAK #AsiaCup2025