नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने आज संसद में दावा किया कि कांग्रेस (Congress) नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और हंगेरियन-अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस (George Soros) के बीच कथित संबंध एक “गंभीर” चिंता का विषय है। किरेन रिजिजू ने कहा कि ऐसे मामलों को “राजनीतिक चश्मे” से नहीं देखा जाना चाहिए और उन्होंने “भारत विरोधी ताकतों” के खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें-संभल जाने की जिद पर अड़े राहुल, नहीं मिली इजाजत; भड़कीं प्रियंका गांधी
बीजेपी (BJP) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस (Congress) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ऐसे संगठन से जुड़ी हैं, जो कश्मीर के एक स्वतंत्र राष्ट्र के विचार का समर्थन करता रहा है। बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर कहा कि इस संगठन को जॉर्ज सोरोस (George Soros) फाउंडेशन की तरफ से फंडिंग मिलती है। इस संगठन का नाम FDL-AP है। यह संबंध भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी संस्थाओं के प्रभाव को दर्शाता है।
इस बीच भारत को अस्थिर करने के प्रयास संबंधी BJP के आरोपों को अमेरिका द्वारा खारिज किए जाने के बीच पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वह इस मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से आज 10 सवाल पूछेंगे। बीजेपी ने कहा कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता में राजीव गांधी फाउंडेशन ने जॉर्ज सोरोस (George Soros) फाउंडेशन के साथ साझेदारी की, जो भारतीय संगठनों पर विदेशी फंडिंग के प्रभाव को दिखाता है।

BJP ने कहा, ‘राहुल गांधी की अडानी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का जॉर्ज सोरोस से वित्तपोषित OCCRP से लाइव टेलिकास्ट किया गया। उधर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सार्वजनिक रूप से जॉर्ज सोरोस (George Soros) को अपना ‘पुराना दोस्त’ बताया है।’ एम्सटर्डम में मुख्यालय वाला OCCRP एक मीडिया प्लैटफॉर्म है जो मुख्य रूप से अपराध और भ्रष्टाचार से संबंधित स्टोरी पर बेस्ड है।
Tag: #nextindiatimes #BJP #GeorgeSoros #SoniaGandhi