23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

वक्फ एक्ट को लेकर मचा घमासान, कांग्रेस बोली- ‘बदलाव स्वीकार्य नहीं’

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार आज ही संसद (Parliament) में वक्फ एक्ट (Waqf Act) में बदलाव को लेकर विधेयक पेश कर सकती है। अब वक्फ एक्ट (Waqf Act) में बदलाव की चर्चा के साथ ही राजनीति गरमा गई है। इस बिल में वक्फ बोर्ड (Waqf Board) में बदलाव करने की बात शामिल हैं, जिसका कई पार्टियों ने विरोध किया है।

यह भी पढ़ें-अयोध्‍या दुष्‍कर्म मामले में सियासत तेज, DNA टेस्‍ट की मांग पर अड़े अखि‍लेश

आपको बता दें कि इसके जरिए वक्फ की जमीनों (Waqf lands) पर मालिकाना हक में बदलाव किया जाएगा। साथ ही वक्फ बोर्ड (Waqf Board) में महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। हालांकि, सरकार ने वक्फ एक्ट (Waqf Act) में संशोधन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन बयानबाजी अभी से शुरू हो गई है। आज का दिन अहम इसलिए भी है क्योंकि संसद (Parliament) में सरकार आज यह बिल पेश कर सकती है।

कांग्रेस के बड़े नेताओं ने वक्फ बोर्ड (Waqf Board) को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि पार्टी के मुस्लिम नेता मुखर हैं। मुंबई में कांग्रेस (Congress) नेता नसीम खान ने कहा कि एक बार वक्फ की संपत्ति हमेशा वक्फ की संपत्ति होती है। इस एक्ट (Waqf Act) में संशोधन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एनडीए सरकार की सहयोगी पार्टी जदयू में भी विरोध होने लगा है। जदयू (JDU) के पूर्व सांसद गुलाम रसूल ने कहा कि नीतीश कुमार को केंद्र की इस कोशिश का विरोध करना चाहिए।

उधर उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वक्फ (Waqf Act) संपत्तियों की अनियमितताओं को दूर किया जाए। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वक्फ बोर्ड (Waqf Board) को ‘मुझे छुओ नहीं’ सिंड्रोम से बाहर आना होगा। यदि कोई सरकार समावेशी सुधारों पर जो दे रही है, तो इस सोच पर सांप्रदायिक हमला सही नहीं है।

Tag: #nextindiatimes #WaqfAct #congress

RELATED ARTICLE

close button