20.6 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

दिल्ली के प्रशांत विहार में जोरदार धमाका, पुलिस के पास आई थी कॉल

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रशांत विहार (Prashant Vihar) में आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एक धमाका (explosion) हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई है। पुलिस धमाके की जांच कर रही है। हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि धमाका कैसे और किसकी वजह से हुआ है। बता दें कि प्रशांत विहार में इससे पहले 22 अक्टूबर को भी धमाका हुआ था।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में छापेमारी के दौरान ED की टीम पर हमला, 5 लोग घायल; FIR दर्ज

प्रशांत विहार (Prashant Vihar) में जिस जगह धमाका हुआ वहां से कुछ तक धमाके की गूंज सुनाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका काफी तेज था। बता दें कि पीसीआर (PCR) को 11 बजकर 48 मिनट धमाके (explosion) की सूचना मिली थी। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां धमाके वाली जगह पहुंच गई हैं।

पुलिस के सूत्र के मुताबिक यह मामला सिलेंडर ब्लास्ट (cylinder blast) का हो सकता है। प्रशांत विहार (Prashant Vihar) के बंसी स्वीट्स में यह संदिग्ध धमाका (explosion) हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 11 बजकर 48 मिनट पर पीसीआर को धमाने की खबर मिली। कुछ देर पता चला कि यह धमाका विक्रम गाड़ी के सीएनजी सिलेंडर में हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नजदीक ऑटो में बैठा हुआ एक शख्स इस धमाके में घायल हुआ है।

दिल्ली पुलिस (Police) स्पेशल सेल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। ये रोहणी सीआरपीएफ कैप की घटना के समान ब्लास्ट (explosion) है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की कई जिलों की टीमें मौके पर पहुंच गई है। एनएसजी को भी मौके पर बुलाया जा सकता है। आपको बता दें बीते महीने की 20 तारीख को प्रशांत विहार (Prashant Vihar) में स्थिति सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाका (explosion) हुआ था। वह धमाका काफी जोरदार था। हालांकि उसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। उस धमाके की जांच एनआईए कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #explosion #PrashantVihar #Delhi

RELATED ARTICLE

close button