20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

प्रयागराज में संतों की बैठक में जमकर हुई हाथापाई, आपस में भिड़े दो गुट

Print Friendly, PDF & Email

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में संगम की रेती पर महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) से पहले अखाड़ों की बैठक मे आपसी मतभेद को लेकर मेला प्राधिकरण के दफ्तर में ही दो गुटों मे मारपीट हो गई। इस बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (All India Akhara Parishad) के महामंत्री स्वामी हरी गिरी ने झगड़ा शांत कराया। मेला प्राधिकरण कार्यालय में संतों (saints) ने एक-दूसरे पर जमकर मुक्के बरसाए।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

यह घटना अखाड़ा परिषद (All India Akhara Parishad) के अध्यक्ष रवींद्र पुरी और महामंत्री हरी गिरी की उपस्थिति में हुई, जिसमें मेला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। दरअसल कुंभ (Mahakumbh 2025) मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के साथ प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पर अखाड़ों के प्रमुख संतों (saints) के साथ गुरुवार की दाेपहर बैठक चल रही थी। बैठक के बाद मेला क्षेत्र में जमीन दिखाया जाना था।

इसके पहले निर्मोही अनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास व दूसरे संतों (saints) में कहासुनी होने लगी। पहले एक-दूसरे को अपशब्द कहने लगे। फिर देखते ही देखते हाथापायी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर मेलाधिकारी ने सबको शांत कराया। मौके पर काफी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक 13 अखाड़ों को मिलाकर अखिल भारतीय परिषद बना है। ये परिषद कुंभ मेले (Kumbh Mela) के आयोजन और समापन का काम करता है। महंत (saints) नरेंद्र गिरी के ब्रह्मलीन होने के बाद से अखाड़ा परिषद में गुटबाजी शुरू हो गई थी। वहीं गुटबाजी के चलते आज बैठक में मारपीट भी हो गई। बता दें अखाड़ा परिषद में लंबे समय से विवाद और गुटबाजी चली आ रही है।

Tag: #nextindiatimes #saints #Mahakumbh2025 #Prayagraj

RELATED ARTICLE

close button