31.6 C
Lucknow
Saturday, August 16, 2025

इन देशों में नहीं है एक भी आवारा कुत्ता, जानें कैसे किया ये बड़ा काम

डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों (stray dogs) पर सुप्रीम कोर्ट को सेल्टर में डालने के फैसले के बाद देश भर में इसपर चर्चा होने लगी है। अब इस मुद्दे पर भी दो गुट बंट गया है। एक कुत्ते को सेल्टर भेजने के पक्ष में है तो दूसरा पशु प्रेमी इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं है। इसी बीच चलिए उन देशों के बारे में जान लेते हैं, जहां आवारा कुत्ते नहीं हैं।

यह भी पढ़ें-60 साल पहले इस देशभक्ति फिल्म ने दिखाया था जलवा, आज भी गाने गुनगुनाते हैं लोग

-भारत के पड़ोसी देश भूटान ने 2023 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। भूटान 100% आवारा कुत्तों (stray dogs) की नसबंदी करने वाला देश बन गया है। इसक लिए भूटान ने 2021 में नेशनवाइड एक्सेलेरेटेड डॉग पॉपुलेशन मैनेजमेंट और रेबीज कंट्रोल प्रोग्राम शुरू किया था।

-मोरक्को ने आवारा कुत्तों (stray dogs) की समस्या से निपटने का मानवीय तरीका अपनाया है। यहां सरकार ने TNVR प्रोग्राम यानि कि Trap-Neuter-Vaccinate-Return शुरू किया, जिसमें कुत्तों को पकड़ा जाता है।

-आज की तारीख में नीदरलैंड यूरोप का पहला ऐसा देश है, जहां एक भी आवारा कुत्ता देखने को नहीं मिलता है। वहां पर CNVR प्रोग्राम, पालतू कुत्तों पर भारी टैक्स, पेट-पुलिस फोर्स बनाई गई है। इस वजह से वहां इस चीज पर लगाम है।

-जापान में आवारा कुत्तों को संभालने के लिए बहुत सख्त एनिमल वेलफेयर नियम हैं। यहां पर पकड़े गए कुत्तों को पहले क्वारंटीन में रखा जाता है और लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे कुत्तों को गोद लें। वेटरनरी डॉक्टर कम-खर्च वाले नसबंदी प्रोग्राम भी चलाते हैं, जिससे कि उनकी संख्या काबू में रहे।

Tag: #nextindiatimes #straydogs #SupremeCourt

RELATED ARTICLE

close button