37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

पड़ने वाली है भयंकर ठंड, स्वास्थ्य विभाग ने भी जारी किया अलर्ट

लखनऊ। यूपी की राजधानी समेत पूरे प्रदेश में आने दिनों में भयंकर ठंड (cold) पड़ने वाली है। लखनऊ में ठंड (cold) को लेकर स्वास्थ्य विभाग (health department) ने अलर्ट जारी किया है। सभी अस्पताल अधीक्षकों (medical officers), मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें-बदलते मौसम में बंद नाक और जुकाम से हैं परेशान, इन तरीकों से पाएं राहत

वार्डों में जरूरत के हिसाब से वार्मर लगाने और दरवाजे-खिड़कियां बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग (health department) ने अस्पतालों में ठंड (cold) से बचाव के सभी इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने दवाओं से लेकर वार्ड की व्यवस्थाओं के बारे में निर्देश दिए हैं। बिजली के उपकरणों और आईसीयू (ICU) की लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

तीमारदारों के लिए रैन बसेरों (shelters) की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव ने 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि इसकी निगरानी की जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में दिशा-निर्देश भी भेजे गए हैं। सीएमओ ने बताया कि अनेक बार शीतकाल में मानसिक रोगों यथा अवसाद इत्यादि के रोगियों की संख्या में भी वृद्धि देखी जाती है, इसलिए इस प्रकार के रोगियों के जनपद स्तरीय चिकित्सालयों में परामर्श हेतु संदर्भन एवं आवश्यक औषधियों की उचित व्यवस्था की जाए।

उत्तर-पश्चिम भारत (India) की ओर बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही दिन के पारे में दो डिग्री तक की गिरावट होने से ठंड (cold) बढ़ेगी। इससे पहले शनिवार-रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह और शाम की हवा में ठंडक महसूस की गई। सूरज की तपिश भी गायब नजर आई।

Tag: #nextindiatimes #cold #healthdepartment

RELATED ARTICLE

close button