30.6 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

लखनऊ के पास बसा है बेहद शानदार हिल स्टेशन, बाइक से ही जा सकते हैं

डेस्क। वैसे तो लखनऊ (Lucknow) में घूमने की कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं लेकिन अगर आप गर्मियों (summer) में लखनऊ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो लखनऊ के आसपास मौजूद कुछ पहाड़ी क्षेत्रों (hill station) का दीदार आपके लिए बेस्ट हो सकता है। यहां की सैर करने के के लिए आप बाइक से ही जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में है भगवान राम के इस पुत्र की समाधि, उन्हीं के नाम पर बसा शहर

हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं लखनऊ (Lucknow) के नजदीक मौजूद कुछ फेमस हिल स्टेशन (hill station) के नाम, जिनकी सैर करके आप वीकेंड को फुल एन्जॉय कर सकते हैं। चित्रकूट को उत्तर प्रदेश की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स (hill station) में गिना जाता है। ये पहाड़ी क्षेत्र है जिसकी वजह से ये क्षेत्र काफी ठंडा रहता है। बता दें कि लखनऊ से चित्रकूट की दूरी महज 231 किलोमीटर है। ऐसे में वीकेंड एन्जॉय करने के लिए आप चित्रकूट का रुख कर सकते हैं।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रामायण काल में भगवान राम चित्रकूट से होते हुए वनवास गए थे। जिसके चलते यहां पर कई खूबसूरत मंदिर मौजूद हैं। चित्रकूट (hill station) की सैर के दौरान आप, चित्रकूट वाटरफॉल, रामघाट, हनुमान धारा, कामदगिरी मंदिर, स्फटिक शिला और गुप्त गोदावरी को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में स्थित चंपावत शहर लखनऊ (Lucknow) से 286 किलोमीटर की दूरी पर है। चंपावत शहर एक खूबसूरत पहाड़ी पर बसा है। ऐसे में समर वेकेशन्स का मजा उठाने के लिए चंपावत का रुख करना बेस्ट हो सकता है। चंपावत में देश की कई प्राचीन धरोहर मौजूद हैं। वहीं एडवेंचर ट्राई करने के लिए भी आप चंपावत घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां आप बाइकिंग जैसे स्पोर्ट्स एन्जॉय कर सकते हैं। गर्मियों में एन्जॉय करने के लिए आप भीमताल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। भीमताल लखनऊ से महज 375 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Tag: #nextindiatimes #Lucknow #hillstation

RELATED ARTICLE

close button