11.6 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

शेयर बाजार में आई बहार, सेंसेक्स ने लगाई छलांग; निफ्टी में भी तेजी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (stock market) शुक्रवार को बीते दिन के मुकाबले रिकवरी (recovery) करते नजर आए। शुक्रवार को सपाट खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजारों (stock market) में तेजी आई। बीते दिन यानी गुरुवार को इसमें एक फीसदी से अधिक की तेज गिरावट (decline) देखी गई थी।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में लौटी रौनक; सेंसेक्स 800 अंक चढ़ा, निफ्टी 23700 के पार

निफ्टी इंडेक्स ने 24000 का स्तर फिर से हासिल किया, जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने भी 300 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज की। घरेलू शेयर बाजारों (stock market) में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 216.18 अंक चढ़कर 79,259.92 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 78.6 अंक कर बढ़त के साथ 23,992.75 अंक पर रहा।

इससे पहले निफ्टी 50 इंडेक्स 13 अंकों या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,927.15 पर खुला जबकि बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 10 अंकों या 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 79,032.99 पर खुला। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.49 पर चल रहा है। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे।

पावर ग्रिड, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयर नुकसान में रहे। शेयर बाजार (stock market) के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 11,756.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Tag: #nextindiatimes #stockmarket #sensex

RELATED ARTICLE

close button