मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा (Navneet Rana) के घर में चोरी का मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के मुताबिक उनके खार स्थित फ्लैट से दो लाख रुपये कैश चुराकर उनका एक नौकर फरार हो गया है।
यह भी पढ़ें-BJP प्रत्याशी नवनीत राणा के खिलाफ केस दर्ज, राहुल गांधी पर की थी ये टिप्पणी
आरोपी की पहचान अर्जुन मुखिया के रूप में हुई है, जो बिहार (Bihar) के दरभंगा का रहने वाला है। खार पुलिस (Khar police) ने इस मामले में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अमरावती से निर्दलीय विधायक और नवनीत राणा (Navneet Rana) के पति रवि राणा इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने नौकर के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन (Khar police) में FIR दर्ज कर दिया है।

उधर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कहा, “भाजपा लोकसभा सांसद और अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा (Navneet Rana) के आवास पर चोरी की शिकायत नवनीत राणा (Navneet Rana) के पति रवि राणा के नौकर अर्जुन मुखिया के खिलाफ खार पुलिस (Khar police) स्टेशन में दर्ज की गई थी। अर्जुन मुखिया बिहार का रहने वाला है और वह मुंबई के खार स्थित उसके फ्लैट से 2 लाख रुपये नकद चुराने के बाद से फरार है।”
Tag: #nextindiatimes #NavneetRana #Mumbai #Police