27.7 C
Lucknow
Thursday, September 4, 2025

आ गया दुनिया का सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन, पढ़ें खासियतें

टेक्नोलॉजी डेस्क। टेक्नो भारतीय बाजार में आज एक और नया 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी Tecno Pova Slim 5G के नाम से पेश हो गया है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही कन्फर्म कर दिया था कि टेक्नो पोवा स्लिम 5G में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। साथ ही यह डिवाइस 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा जिससे आपको स्मूथ स्क्रॉल एक्सपीरियंस मिलेगा।

यह भी पढ़ें-लांच हुआ पावरफुल फोन Samsung Galaxy M15 5G, बेहद कम है कीमत

कंपनी के मुताबिक यह डिवाइस Tecno के इन-हाउस वॉयस असिस्टेंट Ella से लैस होगा। साथ ही इस फोन में कई AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलने वाला है। फोन में 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस Tecno Pova Slim 5G दुनिया का सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन होने वाला है। इस फोन की मोटाई सिर्फ 5.93 मिमी है। फोन में पावरफुल मीडियाटेक 6400 चिपसेट भी है जिसके साथ एंड्रॉइड 15-बेस्ड HiOS मिलेगा।

टेक्नो ने टीज किया है कि वह इस हैंडसेट को अपने मालिकाना एआई असिस्टेंट एला का भी सपोर्ट मिलता है; जो हिंदी, मराठी और तमिल जैसी इंडियन लैंग्वेज को भी सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं इस फोन में कम नेटवर्क वाले एरिया में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें नो नेटवर्क कम्युनिकेशन, VoWi-Fi, 5G++ के साथ 5G कैरियर एग्रीगेशन और 5G हाई बैंडविड्थ ऑप्टिमाइजेशन जैसे बिल्ट-इन फीचर्स भी दिए गए हैं।

कैमरा की बात करें तो डिवाइस Tecno Pova Slim 5G में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों कैमरों के चारों ओर डायनामिक मूड लाइट फीचर भी दिया गया है, जो कॉल, नोटिफिकेशन के टाइम फोन को एक खास लुक देता है। डिवाइस में 5,160mAh की बैटरी और 45W वायर्ड और 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी है।

Tag: #nextindiatimes #TecnoPovaSlim5G #technology

RELATED ARTICLE

close button