पंजाब। पंजाब में फिल्म इमरजेंसी (Emergency) का जमकर विरोध हो रहा है। पहले मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना (Kangana Ranaut) पर निशाना साधा और अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने मंगलवार को सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘इमरजेंसी’ (Emergency) फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।
यह भी पढ़ें-कंगना रनौत के बयान पर भड़के विक्रमादित्य सिंह, की माफी की मांग
शिरोमणि कमेटी के कानूनी सलाहकार अमनबीर सिंह सियाली द्वारा भेजे गए नोटिस में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) समेत फिल्म के निर्माताओं से सार्वजनिक और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जारी ट्रेलर (trailer) को हटाने और सिख समुदाय से लिखित माफी मांगने को कहा गया है। शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के निर्देशानुसार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) समेत इस फिल्म (Emergency) के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया है।
शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि फिल्म को रोकने के लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड (Film Censor Board) के अध्यक्ष प्रसून जोशी को कई बार पत्र लिखा गया। उन्होंने कहा कि फिल्म इमरजेंसी (Emergency) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कई सिख विरोधी दृश्य सामने आए हैं, जिससे सिख समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। फिल्म में सिखों को आतंकवादी और अलगाववादी दिखाने का प्रयास किया गया है, जो अस्वीकार्य है।
प्रताप सिंह ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही सिख समुदाय में भारी विरोध हो रहा है, जिसे देखते हुए शिरोमणि कमेटी की ओर से कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि अगर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और फिल्म (Emergency) निर्माताओं द्वारा आपत्तिजनक सिख विरोधी दृश्यों को नहीं काटा गया तो उनके खिलाफ हर स्तर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #Emergency #KanganaRanaut