36.3 C
Lucknow
Monday, May 19, 2025

‘सच्चाई सामने आई खटाखट…’, विधानसभा में संभल हिंसा पर बरसे CM योगी

लखनऊ। यूपी विधानमंडल का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए जमकर बरसे। उन्होंने 1982 के दंगों से लेकर आज तक प्रदेश में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए सपा (SP) को निशाने पर लिया। बहराइच (Bahraich) और संभल (Sambhal) की घटनाओं पर भी जवाब दिया।

यह भी पढ़ें-संभल: 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं में निकलीं मूर्तियां, दर्शन को उमड़े लोग

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि जो बराबरी नहीं कर सकते, वो बुराई करते हैं। विपक्ष की बुराई में न्याय नहीं दिखता। (CM Yogi) ने कहा कि आज हनुमान मंदिर मिला है। कुएं में मूर्तियां (Idols) मिल रही हैं। 22 कुएं पाटे गए। सफीकुर्ररहमान कभी खुद को भारत का नहीं मानते थे… वह कहते थे कि मैं बाबर का संतान हूं। कहा कि भारत में राम की संस्कृति रहेगी। बाबर की संस्कृति नहीं रहेगी।

सीएम योगी (CM Yogi) ने आगे कहा कि कहा कि ‘नेता प्रतिपक्ष कहते हैं कि मंदिर निकल आएगा तो क्या मंदिर बन जाएगा। कहा कि बाबरनामा भी यही कहता है कि मंदिर को तोड़कर ही हर मस्जिद को बनाया गया है। कहा कि सर्वे के दौरान दो दिन कोई शांति भंग नहीं हुई। लेकिन तीसरे दिन जुमे के नमाज के बाद जो सक्रियता देखी गई। उसके बाद घटना हुई। संभल (Sambhal) में आपकी हकीकत खटाखट सामने आई… जनता ने तुरंत कहा सफाचट’। सीसामऊ (Sisamau) में बाल-बाल बच गए। कुंदरकी में लोगों को अपनी जड़े याद आने लगी हैं। लोग चिल्ला-चिल्लाकर बोल रहे हैं। आप एक बार बाबरनामा जरूर पढ़ें।’

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान (constitution) में धर्म निरपेक्ष, पंथ निरपेक्ष या समाजवाद का एक भी शब्द नहीं है। कहा कि लोगों को भ्रमित करके आप लोग सिर्फ सत्ता हथियाना चाहते हैं। कहा कि संभल घटना के जो भी दोषी हैं, कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि पिछले 7.5 वर्ष में सभी पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुए। सभी वीवीआईपी विजिट शांति से संपन्न हुए। 2025 में यूपी को दुनियाभर का समागम करने का अवसर मिल रहा है। तो विपक्ष से अपील है कि अपने वक्तवयों को ठीक रखें।

Tag: #nextindiatimes #CMYogi #Sambhal #constitution

RELATED ARTICLE

close button