27 C
Lucknow
Tuesday, March 11, 2025

Avatar 3 की कहानी होगी बेहद दमदार, होगी अब तक की सबसे लंबी फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क। जेम्स कैमरून (James Cameron) की अवतार साल 2009 में आई थी, जिसने इसे फ्रेंचाइजी का रूप देने का काम किया। साल 2022 में फिल्म का सीक्वल आया और लोगों ने एक बार फिर इसे भरपूर प्यार दिया। इन दोनों ही फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (box office collection) के दायरे को बढ़ाने का काम किया। इसके बाद अब साल 2025 में अवतार 3 (Avatar 3) रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें-

अब इसकी (Avatar 3) कहानी से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। जेम्स कैमरून (James Cameron) की फ्रेंचाइजी को फॉलो करने वाले जानते हैं कि अवतार को लेकर उनकी केवल 3 सीक्वल बनाने की योजना थी। लेकिन कहानी पर लगातार काम करने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि एक ही फिल्म में इसे समेट पाना संभव नहीं है। अवतार 4 और 5 की योजना भी बन गई है। फिलहाल तो अवतार: द वे ऑफ वाटर का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

फिल्म (Avatar 3) के बारे में बात करते हुए जेम्स कैमरून (James Cameron) ने बताया कि हमारे पास अवतार के लिए इतनी मजेदार कहानियां थीं कि हम चाहकर भी उसे पार्ट 2 में समेट नहीं सकते थे। फिल्म तेजी से आगे जरूर बढ़ रही थी, लेकिन हम इसके किरदारों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे थे। ऐसे में मैंने टीम को बोला कि फिल्म को दो भागो में बाट देना चाहिए। इस वजह के चलते ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ बनाई गई है।

कैमरून (James Cameron) ने इस बात का खुलासा भी किया है कि अवतार 3 (Avatar 3) पिछली फिल्म से थोड़ी ज्यादा लंबी होगी। फिल्म के किरदारों के बारे में उन्होंने बताया कि इस मूवी के कैरेक्टर उनके पर्सनल जीवन से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा, अवतार 3 के किरदार में हमारी बचपन की यादें, माता-पिता की भूमिकाएं और हमारी गलतियां शामिल हैं। फिल्म के अहम किरदार जेक सुली के बारे में डायरेक्टर ने कहा, जेक असल में एक सख्त पिता है, जिसे आप मेरी छवि के तौर पर भी देख सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #Avatar3 #JamesCameron

RELATED ARTICLE

close button