28 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

दिल्ली के CM को लेकर हलचल तेज, जेपी नड्डा के साथ 10 विधायकों की बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली में मुख्यमंत्री (Delhi CM) को लेकर हलचल तेज हो गई है। दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद BJP के कई नवनिर्वाचित विधायकों की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ मंगलवार को मुलाकात हुई है। यह बैठक अभी भी जारी है। इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पंजाब के ‘आप’ विधायकों की बैठक, पंजाब पर हुआ ये फैसला

इसके अलावा अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डा. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल हैं। ये सभी नड्डा के पास पहुंचे हैं। बता दें इस बार की दिल्ली की चुनावी जंग मोदी मॉडल (PM Modi) बनाम केजरीवाल मॉडल (Arvind Kejriwal) बन गई थी। जिसमें भाजपा की 27 सालों बाद भारी बहुमत आई।

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और संकेत है कि पार्टी के चुने हुए 48 विधायकों में से कोई एक मुख्यमंत्री (Delhi CM) बनेगा। दिल्ली में बीजेपी करीब 27 सालों के बाद सत्ता में वापसी कर रही है। पार्टी ने कुल 70 में से 48 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है। 8 फरवरी को आए नतीजों के बाद अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि इस सरकार का चेहरा (Delhi CM) कौन होगा?

मुख्यमंत्री और मंत्रियों के नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के अमेरिका से लौटने के बाद इस संबंध (Delhi CM) में कोई निर्णय होगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंथन जारी है। नई दिल्ली से आप संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #DelhiCM #JPNadda

RELATED ARTICLE

close button