एंटरटेनमेंट डेस्क। कुछ स्टार किड्स ऐसे रहे हैं, जो बॉलीवुड (Bollywood) में सफल रहे हैं और कुछ फ्लॉप। आज हम आपको 60 के दशक के फेमस एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi Son) के बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हिंदी सिनेमा में नहीं बल्कि हॉलीवुड (Hollywood) में बतौर एक्टर काम करता है। अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा कबीर बेदी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं।
यह भी पढ़ें-…जब अमिताभ बच्चन हो गए थे फ्रिज में बंद, बाहर आते ही हुई पिटाई
आज उनके छोटे बेटे एडम बेदी (Adam Bedi) के बारे में जिक्र किया जा रहा है, जो हॉलीवुड (Hollywood) में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ रहे हैं। एडम के पिता एक समय पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप विलेन एक्टर्स में शुमार रहे लेकिन वह खुद साइड एक्टर के तौर पर कई इंग्लिश मूवीज में नजर आ चुके हैं। दरअसल एडम बेदी (Adam Bedi) अभिनेता कबीर बेदी के दूसरी पत्नी ब्रिटिश मूल की फेमस फैशन डिजाइनर सुजैन हम्प्रेज के बेटे हैं।
कबीर और सुजैन की शादी 10 साल तक चली और इसके बाद इनका तलाक हो गया। इस दौरान सुजैन एडम (Adam Bedi) की मां बन चुकी थीं। एडम का पालन-पोषण अमेरिका में हुआ है और वह अपने परिवार के साथ वहीं ही रहते हैं। हैंडसमनेस में वह बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन से भी आगे हैं। मालूम हो कि एडम बेदी हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) के सौतेले भाई हैं।

हालांकि, एडम (Adam Bedi) ने बॉलीवुड की बजाय हॉलीवुड (Hollywood) में करियर बनाने का फैसला लिया और उनके लिए ये व्यक्तिगत तौर पर सही साबित हुआ। इस तरह से उनकी पहचान एक हॉलीवुड (Hollywood) एक्टर के रूप में बनी है। विवा लॉफलिन (2007), जैकपॉट (2013), लाइफलाइन (2017) उनकी पॉपुलर मूवीज में से हैं। सिर्फ इंग्लिश मूवीज ही नहीं बल्कि 2006 में आई बॉलीवुड फिल्म ए ऑल अबॉउट हर (A All About Her) में भी कबीर बेदी के लाडले की झलक देखने को मिली थी।
Tag: #nextindiatimes #AdamBedi #Hollywood #Bollywood