ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में स्कोडा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कल सबसे दमदार कार के तौर पर Skoda Octavia RS को देश में लॉन्च कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जाएगा; चलिए बताते हैं आपको।
यह भी पढ़ें-बेहद सस्ती हो गई Kia की कारें, 4.48 लाख तक कम हो गए दाम
स्कोडा की ओर से भारतीय बाजार में कल नई सेडान कार के तौर पर स्कोडा ऑक्टाविया आरएस को लॉन्च कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली यह सबसे ताकतवर इंजन वाली कार होगी। कई बाजारों में इसमें दो लीटर का टीएसआई इंजन दिया जाता है। जिससे गाड़ी को 265 हॉर्स पावर के साथ 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
निर्माता की ओर से ऑक्टाविया आरएस में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इस सेडान कार में फुल ब्लैक इंटीरियर के साथ ही रेड इंसर्ट्स को दिया जाता है, जिससे यह देखने में काफी प्रीमियम लगती है। इसके साथ ही इसमें आरएस की बैजिंग के साथ स्पोर्ट्स कार वाली सीट्स को दिया जाता है। इसमें कार्बन फाइबर, 13 इंंच की सेंट्रल डिस्प्ले, नेविगेशन सिस्टम को स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

थ्री स्पोक स्टेयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट वाली सीट्स, मेमोरी फंक्शन और सीट कुशन, 10 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एल्यूमिनियम फिनिश पैडल्स, एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स, 18 और 19 इंच अलॉय व्हील्स, रियर एलईडी लाइट्स, के साथ कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है। स्कोडा की ओर से ऑक्टाविया आरएस के लॉन्च के समय ही इसकी कीमत की सही जानकारी दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस कार को भारत में 50 से 60 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
Tag: #nextindiatimes #automobile #SkodaOctaviaRS