टेक्नोलॉजी डेस्क। Redmi Turbo 5 सीरीज चीन में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Redmi Turbo 5 और Redmi Turbo 5 Max मार्केट में उतारा गया है। Redmi Turbo 5 Max को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन और Redmi Turbo 5 को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें-लांच हुआ पावरफुल फोन Samsung Galaxy M15 5G, बेहद कम है कीमत
Redmi Turbo 5 Max के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें 9000mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 9500s चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 16GB तक की रैम और 512GB तक के स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है। Redmi Turbo 5 और Turbo 5 Max डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं, जो एंड्रॉयड 16 पर आधारित शाओमी के लेटेस्ट HyperOS 3 पर रन करते हैं।

Redmi Turbo 5 की बात करें तो इसमें 6.59-इंच (1,268×2,756 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक, टच सैंपलिंग 480Hz तक और पीक ब्राइटनेस 3500 निट्स की है। इस फोन की डिस्प्ले Wet Hand Touch 2.0 सपोर्ट करती है। बात करें Turbo 5 Max की तो इसमें 6.83-इंच (1,280×2,772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले के फीचर्स स्टेंडर्ड टर्बो जैसे ही हैं।
फोटोग्राफी की बात करें तो Redmi Turbo 5 सीरीज में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों फोन में 8-मेगापिक्सल (f/2.2) का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। बात करें प्राइमरी कैमरा सेंसर की तो Turbo 5 Max में 50-मेगापिक्सल (f/1.5) Light Hunter 600 लेंस दिया गया है। वहीं, Turbo 5 में 50-मेगापिक्सल (f/1.5) Sony IMX882 मेन शूटर दिया गया है। दोनों फोन में 20-मेगापिक्सल (f/2.2) फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। Redmi Turbo 5 Max स्मार्टफोन में 9,000mAh की बैटरी और Turbo 5 में 7,560mAh की बैटरी दी गई है।
Tag: #nextindiatimes #RedmiTurbo5 #RedmiTurbo5Max




