24.8 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

सामने आई कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की वजह, ऐसे हुई चूक

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। पश्चिम बंगाल में सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी स्टेशनों के बीच अगरतला (Agartala) से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) को मालगाड़ी (goods train) ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना (train accident) में 5 लोगों की मौत हो गई है और 25 से अधिक लोग घायल हैं। यह ट्रेन दुर्घटना (train accident) क्यों हुई है इसकी जानकारी अब सामने आ गई है।

यह भी पढ़ें-बंगाल में भीषण रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस में जा घुसी मालगाड़ी; 5 की मौत

एनएफआर (NFR) के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह साफ है कि मालगाड़ी (goods train) ने सिग्नल तोड़ा है। यह जांच का विषय है कि मालगाड़ी इसी ट्रेक पर कैसे इतनी नजदीक आ गई? रेलवे (Railways) लगातार एंटी कोलाइड एलएचबी सभी ट्रेनों (trains) में लगा रहा है। यह कोच किसी दुर्घटना के दौरान एक से दूसरे कोच पर नहीं चढ़ते हैं ज​बकि पुराने आरसीएफ कोच किसी भी दुर्घटना (train accident) के दौरान एक दूसरे पर चढ़ जाते हैं और इसके कारण मौत का आंकड़ा बढ़ जाता है।

इस दुर्घटना में गनीमत यह रही कि पीछे एक रैक मालगाड़ी (goods train) के कोच का लगा था नहीं तो (train accident) में मौत का आंकड़ा बढ़ जाता है। अधिकारी के अनुसार मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की और कंचनजंगा ट्रेन (Kanchenjunga Express) के पिछले हिस्से से टकरा गई। कंचनजंगा (Kanchenjunga Express) कोच के पास दो पार्सल वैन और गार्ड कोच हैं। हादसे के बाद एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम और 15 एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है। मंत्री भी वॉर रूम में हैं।

बचाव कार्य में समन्वय के लिए दिल्ली में एक वॉर रूम स्थापित किया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हादसे (train accident) पर दुख जताते हुए कहा कि आपदा प्रतिक्रिया दल और चिकित्सा सहायता घटनास्थल पर भेज दी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #KanchenjungaExpress #trainaccident

RELATED ARTICLE

close button