टेक्नोलॉजी डेस्क। iPhone 17 सीरीज आज रात “Awe Dropping” इवेंट में लॉन्च होने जा रही है। इवेंट का ग्लोबल लेवल पर 10:30 PM IST पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। iPhone 17 का प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हो सकता है जबकि इसकी पहली सेल 19 सितंबर से शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें-लॉन्च हुआ iPhone 16 जैसा दिखने वाला फोन; कीमत केवल 6,799 रुपये
हालिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत में iPhone 17 के बेस मॉडल का प्राइस 89,990 रुपये से शुरू हो सकता है, जबकि iPhone 17 Pro की कीमत 1,24,990 रुपये के करीब जा सकती है। इसके अलावा सीरीज का सबसे तगड़ा मॉडल iPhone 17 Pro Max लगभग 1,64,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है, जिससे यह भारत में एप्पल का अब तक का सबसे महंगा डिवाइस बन जाएगा। जबकि iPhone 17 Air की कीमत 99,990 रुपये के आसपास हो सकती है।

Apple की नई वाली आईफोन 17 सीरीज में भी इस बार चार मॉडल शामिल होंगे जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होने वाला है। इन सभी डिवाइस में लेटेस्ट iOS 26 और एप्पल का और भी पावरफुल A19 और A19 Pro प्रोसेसर मिलेगा। इन अपग्रेड के साथ फोन की परफॉर्मेंस नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाएगी। इतना ही नहीं इस साल रेगुलर iPhone 17 में भी ProMotion 120Hz डिस्प्ले मिल सकती है जो अभी तक Pro वेरिएंट में ही मिलती है।
iPhone 17 Air तो एप्पल का अब तक का सबसे पतला आईफोन भी हो सकता है जो सभी एप्पल फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच सकता है। आज होने वाले ऐपल लॉन्च में कंपनी तीन स्मार्टवॉच को पेश कर सकती है। इनमें Watch सीरीज 11, Apple Watch SE 3 और Apple Watch Ultra का नाम सामने आ रहा है।
Tag: #nextindiatimes #iPhone17 #AweDroppingEvent