ऑटो डेस्क। फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रोन ने भारत में अपनी नई Citroen Basalt X को लॉन्च कर दिया है। यह कार मिड-स्पेक और टॉप-स्पेक ट्रिम्स पर बेस्ड है। इसके बाहर का डिजाइन भले ही हाल ही में आ रही मॉडल जैसा है, लेकिन इसके इंटीरियर को नया थीम और कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है।
यह भी पढ़ें-भारत में लांच हुई Tesla Model Y; यहां खुला पहला शोरूम, जानें फीचर्स
Basalt X के बाहर का डिजाइन रेगुलर बेसाल्ट मॉडल से मिलता-जुलता है। इसमे वी-शेप के LED DRLs, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और रैपअराउंड LED टेल लाइट्स दी गई है। इसके इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। Basalt X के हायर वेरिएंट में ब्लैक और टैन इंटीरियर थीम दी गई है, जो रेगुलर मॉडल के ऑल-व्हाइट इंटीरियर से ज्यादा प्रीमियम लगता है।
इसमें मिड-स्पेक मॉडल में ग्रे और व्हाइट थीम दी गई है। इसमें ट्विन कपहोल्डर्स के साथ एक रियर सेंटर आर्मरेस्ट को भी शामिल किया गया है। फीचर्स के मामले में Basalt X में वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए Basalt X में 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और सेंसर के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसका दूसरा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 110 PS की पावर और 190 Nm (MT) या 205 Nm (AT) का टॉर्क जनरेट करता है।
Tag: #nextindiatimes #CitroenBasaltX #automobile