31 C
Lucknow
Thursday, October 16, 2025

नई स्मार्टवॉच Honor Watch 5 Pro लांच, हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग फीचर्स हैं कमाल

टेक्नोलॉजी डेस्क। Honor Watch 5 Pro चीन में बुधवार को चीनी स्मार्टफोन कंपनी Honor द्वारा लॉन्च किया गया। कंपनी के अक्टूबर 2025 लॉन्च इवेंट में Honor Magic 8, Magic 8 Pro, MagicPad 3 (12.5), MagicPad 13 Pro, और Honor Earbuds 4 TWS हेडसेट भी पेश किए गए। नई स्मार्टवॉच Honor Watch 5 फैमिली का नई मेंबर बनकर आई है, जिसमें पहले से Watch 5 और Watch 5 Ultra शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-केवल 7499 की कीमत में मिल रहा सैमसंग का धांसू 5G स्मार्टफोन, चेक करें डील

Honor Watch 5 Pro हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग फीचर्स को सपोर्ट करता है, जैसे स्लीप एप्निया डिटेक्शन, स्लीप मॉनिटरिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग। Honor Watch 5 Pro की कीमत CNY 1,599 (लगभग 20,000 रुपये) से शुरू होती है, जो ब्लूटूथ-ओनली वेरिएंट के लिए है। वहीं, eSIM Astronomer और eSIM Explorer वर्जन CNY 1,699 (लगभग 21,000 रुपये) और CNY 1,899 (लगभग 23,000 रुपये) में उपलब्ध होंगे।

इसमें 1.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 46.3mm के सर्कुलर डायल में दिया गया है। इसकी टचस्क्रीन 466×466 पिक्सल रेजोल्यूशन और 310ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है। ये रिस्ट रेज टू वेक, की प्रेस टू वेक और टच टू वेक फीचर्स को सपोर्ट करता है। ये स्मार्टवॉच फ्लोरोरबर स्ट्रैप के साथ आती है। ये Android 9 और नए वर्जन और iOS 13 और उसके बाद के वर्जन के साथ कम्पैटिबल है। इसमें एक रोटेबल क्राउन और दाईं ओर नेविगेशनल बटन भी दिया गया है।

Honor का नई Watch 5 Pro कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती है। इसमें बिल्ट-इन ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और ECG ट्रैकिंग दी गई है। इसके अलावा ये स्लीप एप्निया डिटेक्शन, स्लीप मॉनिटरिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग करने में भी कैपेबल है। इसमें 515mAh की बैटरी दी गई है।

Tag: #nextindiatimes #HonorWatch5Pro #smartwatch

RELATED ARTICLE

close button