एंटरटेनमेंट डेस्क। रणवीर सिंह की फिल्म Dhurandhar रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रही है और उसे देखकर कई लोगों का मानना है कि कहानी स्पेशल फोर्स के जांबाज कमांडो मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित है। हालांकि मेकर्स का कहना है कि यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है। इसी बीच आइए जानते हैं कि कौन थे वो मेजर जिन पर ये फिल्म बनी है?
यह भी पढ़ें-ये है Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, नेटवर्थ में कैटरीना भी पीछे
मेजर मोहित शर्मा भारतीय सेना के अधिकारी थे। वे स्पेशल फोर्स 1पैरा के अधिकारी थे। उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने एक कश्मीर युवक इफ्तिकार भट्ट बनकर हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकवादी संगठन में घुसपैठ की और कई आतंकवादियों को मारा था। 2009 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ मुहिम में वे शहीद हो गए थे। उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है।

मेजर मोहित शर्मा के बारे में यह भी कहा जाता है कि उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर कई अंडरकवर ऑपरेशन चलाए और आतंकवादियों को मारा। मेजर मोहित शर्मा का सबसे असाधारण मिशन 2004 में श्रीनगर से लगभग 50 किलोमीटर दूर शोपियां में हुआ था। इस मिशन के लिए उन्होंने इफ्तिखार भट्ट की पहचान अपनाई और अंडरकवर चले गए। उन्होंने उस इंसान की पहचान बनाई जो भारतीय सेना से अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता था। उन्होंने अपना रूप पूरी तरह से बदल लिया।
इस मिशन के लिए मेजर शर्मा दो हफ्तों तक हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के बीच रहे। वहां उन्होंने खुफिया जानकारी इकट्ठी की, उनके ठिकानों को निशाना बनाया, उनके रास्तों को समझा और पूरे नेटवर्क के काम करने के तरीकों को समझ लिया। खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के बाद एक दिन स्थिति बिगड़ गई और मेजर शर्मा की असली पहचान सामने आ गई।
Tag: #nextindiatimes #Dhurandhar #RanveerSingh




