30.6 C
Lucknow
Tuesday, July 1, 2025

हरदोई में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा मुख्य मार्ग, राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल

हरदोई। हरदोई (Hardoi) जिले के ब्लॉक कोथावा की ग्राम पंचायत नेवादा लोचन में भ्रष्टाचार (Corruption)चरम पर है। यहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अरमानों पर ग्राम प्रधान व ब्लॉक (block) में बैठे अधिकारी पानी फेर रहे हैं। यहां के मुख्य मार्ग (main road) की हालत पहली बारिश में ही जर्जर हो चुकी है और ग्रामीणों का निकलना दुश्वार हो गया है।

यह भी पढ़ें-एटा में पत्नी ने पति के ऊपर फेंका खौलता पानी, बुरी तरह झुलसा शख्स

बता दें कि पूरा मामला जिले के कोथावा ब्लॉक के ग्राम धरौली का है। यहां मुख्य मार्ग (main road) पहली ही बारिश में खस्ताहाल हो चुका है। जिसकी वजह से आने जाने वालों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रोड खराब होने के कारण बारिश में यह रास्ता कीचड़ से भर जाता है; जिससे आने-जाने वाले स्कूली बच्चों व बुजुर्गों का इस रास्ते (main road) से निकलना दुश्वार हो जाता है।

गांव में नालियां ना होने के कारण हल्की बारिश होने पर जलभराव (waterlogging) की समस्या हो जाती है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत की गई मगर अभी तक ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी (Gram Panchayat Officer) ने इस समस्या पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया है।

ग्रामीणों के अनुसार कोठवा खंड विकास अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत अभियान को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। गाँव के लोगों का कहना है कि जिसको ग्राम की विकास की जिम्मेदारी दी गई है; वही ग्राम में आए विकास के रुपयों का बंदरबांट कर रहा है।

Tag: #nextindiatimes #Corruption #mainroad #Hardoi

RELATED ARTICLE

close button