लखनऊ। डैफ़ोडिल्स प्रीस्कूल & डेकेयर की जानकीपुरम एवं महानगर दोनों शाखाओ के द्वारा अपना वार्षिकोत्सव रविवार को निशातगंज स्थिति कैफ़ी आज़मी अकादमी के सभागार में उल्लास पूर्वक मनाया गयाI वार्षिक उत्सव का उद्देश्य बच्चों की प्रगति एवं उनकी जन्मजात प्रतिभा को विभिन्न कार्यक्रमों की मदद से खोजना एवं विकसित करना हैI
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि संगीता शर्मा पूर्व डायरेक्टर चाइल्डलाइन एवं शाजिया फारुकी डायरेक्टर एकेडमिक्स, डैफोडिल स्कूल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गयाI डैफ़ोडिल्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वासिफ फारूकी के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया एवं स्कूल के उद्देश्य एवं विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया I मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए एक प्रीस्कूल के महत्व एवं जिम्मेदारियां का भी वर्णन किया गया I डैफोडिल स्कूल के चेयरपर्सन रेहान मसूद के द्वारा स्कूल की विगत वर्षों की प्रगति एवं भविष्य के विजन का संक्षेप में परिचय दिया गया I
इसके बाद वातावरण में भिन्न-भिन्न परिधानों में सजे नन्हे मुन्ने बच्चे थे जिनके सहज अभिनय और मासूमियत ने उपस्थित समस्त अभिभावकों एवं अतिथियों को निशब्द करते हुए मंत्रमुग्ध कर दिया I एक तरफ अगर इसरो की उपलब्धियां को समेटे हुए जय हो…. का गर्वान्वित पल था तो दूसरी तरफ तितलियां और हनी BEES की अदाओं को समेटे नौनिहाल, कहीं किसी बच्चे की स्वाभाविक सी मासूम बातें थी, तो कहीं बच्चों का धमाल भरी परफॉर्मेंसI
छोटे छोटे बच्चो के इतने सधे हुए प्रदर्शन में स्कूल की टीचर्स की लगन, समर्पण एवं अनवरत की गयी मेहनत स्पस्ट रूप से दृश्टिगत थी I
कार्यक्रम का संचालन महानगर शाखा की कोऑर्डिनेटर आशी आनंद के द्वारा किया गया I कार्यक्रम का समापन डैफोडिल स्कूल के डायरेक्टर फाइनेंस एंड एडमिनिस्ट्रेशन हेमंत श्रीवास्तव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया I