20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

बारिश से धुला आखिरी मुकाबला, इंग्लैंड ने टी20 सीरीज पर किया 3-1 से कब्जा

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में भारी बारिश (rain) के कारण इंग्लैंड (England) और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और 5वां टी20 मैच (T20 match) सिर्फ पांच ओवर के बाद ही रद्द हो गया। वेस्टइंडीज (West Indies) के सलामी बल्‍लेबाजों ने ने शानदार शुरुआत की थी, उन्‍होंने बिना किसी नुकसान के 44 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे थे।

यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास

एविन लुईस 29* (Evin Lewis) और शाई होप 14* रन बनाकर खेल रहे थे कि अचानक बारिश के कारण मैच रोक दिया गया और फिर लगातार बारिश के चलते मैच को रद्द कर दिया गया। इस तरह मेहमान इंग्लैंड (England) ने सीरीज 3-1 से जीत ली। इंग्‍लैंड (England) की वेस्टइंडीज की सरजमीं पर ये 5 साल बाद टी20 सीरीज जीत है।

विंडीज (West Indies) के सलामी बल्‍लेबाज एविन लुईस (Evin Lewis) ने एक बार फिर अपनी धमाकेदार फॉर्म की झलक दिखाई। उन्‍होंने अपनी छोटी सी पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाए, लेकिन जॉन टर्नर की एक गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद उनकी जांच की ही जा रही थी कि अचानक बारिश शुरू हो गई। पिच समेत मैदान पर कवर आ गए। इस कारण सभी खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा। व्यवधान के बावजूद लुईस अपनी टीम के साथ बाहर जाते समय अच्छे मूड में दिखाई दिए। इसके बाद बारिश के चलते मैच रद्द कर दिया गया।

इंग्लैंड (England) की सीरीज जीत बेहतरीन प्रदर्शन के कारण हुई। प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए साकिब महमूद (Saqib Mahmood) ने 10.55 की औसत से 9 विकेट लिए, जिसमें पावरप्ले में आठ विकेट शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर 4 विकेट रहा। महमूद ने कहा कि इन परिस्थितियों के लिए अपने अवे-स्विंगर पर काम करना कारगर रहा और मुझे खुशी है कि यह मैच के प्रदर्शन में बदल गया।

Tag: #nextindiatimes #England #T20match #WestIndies

RELATED ARTICLE

close button