21 C
Lucknow
Sunday, October 19, 2025

गजब के फीचर्स के साथ लांच हुई Kawasaki Versys 1100, देखें कीमत

ऑटो। Kawasaki ने भारत में अपनी Versys 1100 का नया 2026 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसे 13.79 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लेकर आया गया है। Versys 1100 को फरवरी 2025 में Versys 1000 के रिप्लेसमेंट के रूप में लाया गया था और अब इसका अपडेटेड मॉडल पेश किया गया है। यह एडवेंचर-टूरर बाइक शहर की सड़कों से लेकर हाईवे तक हर जगह बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें-Kawasaki Ninja ZX6R का नया वर्जन लांच, जानें कैसे हैं इसके फीचर्स

कावासाकी की इस मोटरसाइकिल में 1,099cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 135 PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड रिटर्न-शिफ्ट गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। नई Versys 1000 में हाई RPM पर बेहतर पावर और स्मूद परफॉर्मेंस मिलती है।

यह बाइक लो से हाई RPM तक बहुत स्मूद एक्सेलेरेशन देती है, जबकि पूरे रेव रेंज में टॉर्क की सप्लाई लगातार बनी रहती है। थ्रॉटल ओपन करते समय इसका डीप और आकर्षक इंजन साउंड राइडिंग एक्सपीरियंस को और रोमांचक बनाता है। फ्यूल एफिशिएंसी पर भी Kawasaki ने खास ध्यान दिया है। एडवांस ECU प्रोग्रामिंग की मदद से Versys 1100 अब ज्यादा माइलेज देगी। 21 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ लंबी यात्राओं में बार-बार रिफ्यूल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नई Versys 1100 में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल दिया गया है, जिससे लंबी दूरी पर राइड करते समय थ्रॉटल को बार-बार पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल के तहत तीन मोड दिए गए हैं, जो फिसलन भरी सड़कों पर बेहतर ट्रैक्शन बनाए रखते हैं। इसमें IMU तकनीक दी गई है, जो ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग और राइड मोड्स को कंट्रोल करता है।

Tag: #nextindiatimes #KawasakiVersys1100 #Kawasaki

RELATED ARTICLE

close button