एंटरटेनमेंट डेस्क। क्या आपको पता है बॉलीवुड की एक ऐसी singer है जो लोगों की जान बचाने के लिए ही गाती है और यही कारण है उन्हें जीवनदाता और बच्चों की जान बचाने वाली कहा जाता है। चलिए जानें कौन है ये इंसान के रूप में भगवान कही जाने वाली गायिका?
यह भी पढ़ें-ये है Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, नेटवर्थ में कैटरीना भी पीछे
सिंगर पलक मुच्छल की आवाज न सिर्फ दिल जीत लेती है बल्कि दिल की धड़कनें भी तेज़ कर देती है। इनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। यह गायिका स्टेज शो से मिलने वाली रकम को दान करती हैं और ये पैसे उन गरीब बच्चों के माता-पिता को मिलते हैं जिनके बच्चों को हार्ट सर्जरी की जरूरत होती है और वो इसका खर्च वहन नहीं कर सकते।

बचपन में ट्रेन में गरीब बच्चों को देखकर उन्होंने उनकी मदद करने का फैसला किया। उन्होंने सात साल की उम्र में यह पहल शुरू की थी और अब वह कहती हैं कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य है। उन्होंने कहा, “अभी भी 413 बच्चे मेरी प्रतीक्षा सूची में हैं। यह मेरी ज़िम्मेदारी है, जिसे मैं जीवन भर निभाऊँगी।”इस गायिका की आवाज़ में इतना जादू है कि उसकी गायकी ने 3,000 से ज़्यादा लोगों की जान बचाई है।

अब तक इस गायन कार्यक्रम से जुटाई गई राशि से 3800 बच्चों की हृदय शल्य चिकित्सा हो चुकी है। इंदौर की इस गायिका का अपना पलक पलाश चैरिटेबल फ़ाउंडेशन है। “मेरी आशिकी”, “कौन तुझे”, “प्रेम रतन धन पायो” जैसे सुपरहिट गानों से होने वाली कमाई का एक हिस्सा इसी फ़ाउंडेशन को जाता है। उन्होंने 1999 में कारगिल शहीदों के परिवारों के लिए धन जुटाया था और 2001 में गुजरात भूकंप पीड़ितों को 10 लाख रुपये दिए थे।
Tag: #nextindiatimes #PalakMuchhal #singer




