13 C
Lucknow
Friday, January 2, 2026

‘हंटरवाली’ हीरोइन की एक हफ्ते में टूटी शादी, थी पहली रॉल्स रॉयस खरीदने वाली एक्ट्रेस

एंटरटेनमेंट डेस्क। वो दौर था 1950 का जब हिंदी सिनेमा की जड़ें धीरे-धीरे मजबूती की राह पर चल रही थीं। नए-नए अभिनाताओं और अभिनेत्रियों की कहानियां पर्दे पर सज रही थीं। इसी बीच एक एक्ट्रेस का नाम ऊभरकर सामने आया, नाम था नादिरा (Actress Nadira)।

यह भी पढ़ें-आतंकियों ने किया था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के पिता को अगवा, फिर कर दी हत्या

यहूदी परिवार से ताल्लुक रखने वाली नादिरा की माली हालत ठीक नहीं थी, इसलिए परिवार इराक के बगदाद से भारत आकर बस गया। यहां नादिरा आईं तो छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा किया और फिर नादिरा के दिल में एक्ट्रेस बनने की चाह जागी। काफी जद्दोजहद के बाद आलिया भट्ट के दादाजी नानाभाई भट्ट की फिल्म मौज से नादिरा ने अपने करियर को शुरू किया।

नादिरा के करियर में मील का पत्थर साबित हुई फिल्म श्री 420। फिल्म से नादिरा ऐसी ऊभरीं कि उनका बोल्ड अंदाज लोगों को भा गया। इसके बाद उन्हें कई ऐसी ही फिल्मों के ऑफर मिले। बाद में वो ‘वारिस’, ‘जलन’, ‘नगमा’, ‘डाक बाबू’, प्रीत पराई, हंसते ज़ख्म, पाकीजा समेत कई फिल्मों में नजर आईं। नादिरा ने पहली शादी राइटर और शायर नक्शब जारछवि के साथ शादी की। शादी के कुछ दिन बाद ही नादिरा के पति दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बनाने लगे। ये सब देख नादिरा टूट गईं और पति से तलाक ले लिया।

बॉलीवुड में वो पहली कलाकार थीं, जिसने सबसे पहले दुनिया की लग्जरी कार मानी जाने वाली Rolls Royce खरीद ली थी। इस गाड़ी को खास विदेश से इंपोर्ट कराया गया था। आज अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, विजय और चिरंजीवी जैसे सितारों के पास अपनी रॉल्स रॉयस है। लेकिन नादिरा ने ये सिलसिला बहुत पहले ही शुरू कर दिया था जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

Tag: #nextindiatimes #Actress #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button