25.4 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

सिरफिरे आशिक का खौफनाक तांडव, प्रेमिका के परिवार पर चाकू से हमला; पिता की मौत

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले में सिरफिरे आशिक का खौफनाक तांडव सामने आया है, युवक ने परिवार पर चाकू (knife) से हमला कर दिया। हमले में घायल पिता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में मां बेटी खून से लथपथ हो गई। बताया जा रहा है कि प्रेमिका से मिलने से रोकने पर सिरफिरे ने पिता की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर: बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल

पूरी घटना मिश्रौलिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत नागचौरी गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मिरौलिया थाना क्षेत्र के नागचौरी गांव में एक परिवार रहता था। आरोप है कि एक युवक जबरन घर में घुस आया। आरोप है कि युवक उनकी बेटी से म‍िलने की जिद करने लगा। इस पर पीड़‍ित पिता ने सिरफ‍िरे युवक को रोक लिया। इसके बाद वह लौट गया, हालांकि कुछ देर बाद वह गाड़ी लेकर फ‍िर से आ गया। इसके बाद पिता पर चाकू (knife) से हमला कर दिया। पिता पर चाकू से हमला करता देख मां-बेटी भाग कर आ गईं।

सिरफ‍िरे आशिक ने मां-बेटी पर भी चाकू (knife) से हमला कर दिया। हमले के बाद सिरफ‍िरा आशिक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग तीनों को अस्‍पताल ले गए, जहां चिकित्‍सकों ने लड़की के पिता को मृत घोषित कर दिया। मां-बेटी की भी हालत गंभीर बनी हुई है। आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी युवक ने ताबड़तोड़ कई वार किए।

पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। वहीं, सिरफिरे आशिक की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #crime

RELATED ARTICLE

close button