14 C
Lucknow
Thursday, January 1, 2026

वो हॉलीवुड स्टार, जिसे देख आती है ओम पुरी की याद; एंजेलिना जोली से है कनेक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क। Hollywood के उस एक्टर की जिन्हें देख कर अक्सर लोगों को ओम पुरी की याद आ जाती है। 29 दिसंबर को जन्मे हॉलीवुड एक्टर जॉन वोइट यानी एंजेलीना जोली के पिता को दुनिया भर में एक ऐसे कलाकार के रूप में याद किया जाता है जिनकी एक्टिंग दिखावे से दूर, भीतर तक झकझोर देने वाली रही है। यही वजह है कि भारत के दिग्गज एक्टर्स नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी से उनकी तुलना क्रिटिक्स करते हैं।

यह भी पढ़ें-सांप के स्‍पर्म से बना कॉकटेल पीती हैं ये अमेरिकी सिंगर

तीनों कलाकारों की पहचान ग्लैमर नहीं बल्कि उनके किरदारों की सच्चाई और भावनात्मक ईमानदारी रही है। जॉन वोइट को अंतरराष्ट्रीय पहचान 1969 की फिल्म ‘मिडनाइट काउबॉय’ से मिली। इस फिल्म में उनका किरदार ‘जो बक’ एक ऐसा युवक है, जो बड़े सपनों के साथ न्यूयॉर्क आता है, लेकिन धीरे-धीरे अकेलेपन, गरीबी और टूटे हुए आत्मविश्वास से जूझने लगता है।

फिल्म का एक बेहद चर्चित दृश्य वह है, जब वो सड़क पर चलते हुए लोगों की बेरुखी और शहर की क्रूरता से अंदर ही अंदर टूटता नजर आता है। उस सीन में डायलॉग कम हैं, लेकिन आंखों, चाल और चेहरे के हाव-भाव से जॉन वोइट जो पीड़ा दिखाते हैं, वही उन्हें खास बनाती है।

यही शैली भारतीय सिनेमा में नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी के अभिनय में भी दिखती है। जैसे नसीरुद्दीन शाह की फिल्म ‘अर्ध सत्य’ में एक ईमानदार लेकिन टूटा हुआ पुलिस अफसर या ओम पुरी की ‘आक्रोश’ में भीतर से सुलगता किसान इन किरदारों में शब्दों से ज्यादा असर खामोशी और भावनाओं का होता है। जॉन वोइट का अभिनय भी इसी तरह अंदर से निकलता हुआ लगता है। एंजेलिना जोली के पिता, जॉन वोइट, ने अपने करियर में ‘कमिंग होम,’ ‘हीट’ और ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ जैसी फिल्मों में भी अलग-अलग रंग दिखाए।

Tag: #nextindiatimes #Hollywood #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button